राष्ट्रीय युवा दिवस पर लॉन्च हुआ YUVA AI FOR ALL

Tue 13-Jan-2026,05:42 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

राष्ट्रीय युवा दिवस पर लॉन्च हुआ YUVA AI FOR ALL National-Youth-Day-Yuva-AI-FOR-ALL-Program
  • 11 भाषाओं में उपलब्ध यह निःशुल्क कोर्स डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से अगले एक वर्ष में 10 लाख युवाओं तक पहुंचेगा।

  • राष्ट्रीय युवा दिवस 2026 पर शुरू हुआ युवा एआई फॉर ऑल कार्यक्रम युवाओं को बिना तकनीकी पृष्ठभूमि के एआई साक्षर बनाने पर केंद्रित है।

Rajasthan / Jaipur :

Jaipur/ राष्ट्रीय युवा दिवस 2026 के अवसर पर केंद्र सरकार ने युवाओं को भविष्य के लिए तैयार करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए राष्ट्रीय एआई साक्षरता कार्यक्रम और इसके प्रमुख पाठ्यक्रम ‘युवा एआई फॉर ऑल’ को देशभर में प्रोत्साहित किया। यह पहल स्वामी विवेकानंद के प्रबुद्ध, आत्मनिर्भर और राष्ट्रनिर्माता युवा के विचारों को आधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से जोड़ने का प्रयास है।

इस कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ 6 जनवरी 2026 को जयपुर में आयोजित राजस्थान क्षेत्रीय एआई प्रभाव बैठक में हुआ, जहां राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और जितिन प्रसाद उपस्थित रहे। यह पहल विकसित भारत के विज़न, डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना के विस्तार और जिम्मेदार एआई अपनाने की राष्ट्रीय रणनीति के अनुरूप है।

राष्ट्रीय एआई साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत ‘युवा एआई फॉर ऑल’ को एक आधारभूत लेकिन प्रभावी कोर्स के रूप में डिज़ाइन किया गया है। लगभग 4 घंटे की अवधि वाला यह पाठ्यक्रम विशेष रूप से उन युवाओं के लिए है, जिनकी तकनीकी पृष्ठभूमि नहीं है। कोर्स में एआई की मूल अवधारणा, इसके पीछे की तकनीक, रोजमर्रा के जीवन में उपयोग, रचनात्मकता, योजना निर्माण, नैतिकता और भविष्य की संभावनाओं पर सरल भाषा में जानकारी दी गई है।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि एआई साक्षरता को जनआंदोलन का रूप देना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि सरकार का लक्ष्य अगले एक वर्ष में 10 लाख शिक्षार्थियों को एआई की बुनियादी समझ देना है, ताकि युवा अपनी उत्पादकता बढ़ा सकें और लघु उद्यमों को तकनीक से जोड़ सकें।

यह कोर्स 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है और फ्यूचर स्किल्स प्राइम, आईगॉट कर्मयोगी, दीक्षा सहित कई प्रमुख डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पूरी तरह निःशुल्क है। कोर्स पूरा करने पर प्रतिभागियों को सरकार द्वारा जारी आधिकारिक प्रमाण पत्र भी मिलेगा।

सरकार का मानना है कि ‘युवा एआई फॉर ऑल’ केवल एक प्रशिक्षण कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक सतत और समावेशी एआई साक्षरता आंदोलन की नींव है। मंत्रालयों, राज्यों, शैक्षणिक संस्थानों और उद्योगों के सहयोग से यह पहल भारत को एआई-संचालित भविष्य में नेतृत्व की भूमिका में स्थापित करने में मदद करेगी।