इंडियाज गॉट टैलेंट 11 का विजेता बना अमेजिंग अप्सरास
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Indias-Got-talent-11-Winner-Amazing-Apsaras
क्लासिकल और कंटेम्परेरी डांस के अनोखे मेल ने अमेजिंग अप्सरास को दर्शकों का फेवरेट बनाया।
सिक्किम का म्यूजिक बैंड साउंड ऑफ सोल्स इस सीजन का रनरअप रहा।
Mumbai/ लोकप्रिय रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 11 का भव्य फिनाले रविवार, 4 जनवरी की रात संपन्न हुआ। लगभग तीन महीने तक चले इस टैलेंट शो में देशभर से आए कलाकारों ने अपने हुनर से दर्शकों को रोमांचित किया। कड़े मुकाबले के बाद कोलकाता का मशहूर वुमन डांस ग्रुप ‘अमेजिंग अप्सरास’ इस सीजन का विजेता घोषित किया गया।
विजेता बनने पर अमेजिंग अप्सरास को विनर ट्रॉफी, एक शानदार कार और 15 लाख रुपये की नकद प्राइज मनी से सम्मानित किया गया। इस डांस ग्रुप ने पूरे सीजन में क्लासिकल और कंटेम्परेरी डांस का अनोखा संगम प्रस्तुत किया। उनकी परफॉर्मेंस में दमदार स्टोरीटेलिंग, शानदार कोरियोग्राफी और परफेक्ट सिंक्रोनाइजेशन देखने को मिला, जिसने जजों और दर्शकों दोनों को प्रभावित किया।
इस सीजन का रनरअप सिक्किम का म्यूजिक बैंड ‘साउंड ऑफ सोल्स’ रहा। ग्रैंड फिनाले में कुल सात फाइनलिस्ट मंच पर पहुंचे, जिनमें वी कंपनी, आकाश और अभिषेक, नेपाल टाइगर्स, क्लासिक क्वीन्स, अमेजिंग अप्सरास, विक्की कृष और कैलीबॉयज शामिल थे। सभी प्रतिभागियों ने आखिरी बार अपने हुनर का दमखम दिखाया, जिसके बाद जजों के फैसले और दर्शकों के वोट से विजेता का चयन किया गया।
इंडियाज गॉट टैलेंट 11 की शुरुआत अक्टूबर 2025 में हुई थी। इस बार शो में नई जजिंग पैनल देखने को मिली, जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू, सिंगर शान और मलाइका अरोड़ा शामिल थे। शो को हर्ष लिम्बाचिया ने होस्ट किया, जबकि फिनाले में करिश्मा कपूर बतौर गेस्ट नजर आईं। शानदार परफॉर्मेंस और जबरदस्त टैलेंट के चलते यह सीजन दर्शकों के लिए यादगार बन गया।