भारत में हिन्दू समाज के विखंडन के षड्यंत्र और संगठित हिन्दू समाज

Thu 06-Nov-2025,12:12 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

Maharashtra / Nagpur :

विषय- भारत में हिन्दू समाज के विखंडन के षड्यंत्र और संगठित हिन्दू समाज

श्री गोविन्द शेंडे - केंद्रीय सह मंत्री, विश्व हिंदू परिषद, नागपुर (साक्षात्कारदाता) डॉ. धरवेश कठेरिया (साक्षात्कारकर्ता)

भारत में हिन्दू समाज को विभाजित करने के षड्यंत्रों और चुनौतियों पर श्री गोविन्द शेंडे (केंद्रीय सह मंत्री, विश्व हिंदू परिषद) ने डॉ. धरवेश कठेरिया से विशेष संवाद में अपने विचार साझा किए। उन्होंने संगठित हिन्दू समाज की आवश्यकता, सामाजिक एकता और सनातन संस्कृति की रक्षा के महत्व को रेखांकित किया। यह साक्षात्कार भारत में हो रहे वैचारिक, सामाजिक और धार्मिक आक्रमणों की पड़ताल करता है और हिन्दू समाज को एकजुट रहने का आह्वान करता है। जागरूकता, संगठन और संकल्प के माध्यम से हिन्दू समाज को मजबूत बनाने का मार्ग प्रस्तुत किया गया है।