स्मृतिशेष विट्टन दिवाकर की स्मृति में किया गया वृक्षारोपण और वृद्धजन आवास में अंगवस्त्र दान
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Bittan Diwakar death anniversary tribute
स्मृतिशेष बिट्टन दिवाकर की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम.
वृक्षारोपण और अंगवस्त्र वितरण कर दी गई श्रद्धांजलि.
समाजसेवा और प्रेरणादायी जीवन को किया गया याद.
Kaushambi / आज दिनांक 19 सितंबर 2025 को पहाड़पुर सुधवर चायल कौशाम्बी निवासी चन्द्र राम दिवाकर की पत्नी स्मृतिशेष बिट्टन दिवाकर की द्वितीय स्मृति दिवस के अवसर पर आवास पर एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम किया गया। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर सभी ने 2 मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्मृतिशेष विट्टन दिवाकर के जीवन और उनके योगदान को याद करते हुए की गई। मां की स्मृति में एक पेड़ रोपित किया गया।
स्मृतिशेष विट्टन दिवाकर की स्मृति में चन्द्रराम दिवाकर और उनके परिवारजनों ने वृद्धजन आवास ओसा मंझनपुर कौशाम्बी के परिसर में वृक्षारोपण किया तत्पश्चात रहवासियों को अंगवस्त्र भेंट किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती पूर्णिमा प्रांजल अपर जिला जज सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने रहिवासिनी को अंगवस्त्र भेंटकर किया तत्पश्चात सभी को जलपान कराया। राजेन्द्र प्रसाद दिवाकर जी ने अपने माताजी की उपलब्धियों और समाज में उनके द्वारा किए गए अमूल्य योगदानों को साझा करते हुए कहा कि माता जी का जीवन और जीवन संघर्ष हम सभी के लिए एक प्रेरणा है। इस अवसर पर चन्द्र राम दिवाकर, राजेन्द्र प्रसाद दिवाकर, मनीषा दिवाकर, डॉ. नरेन्द्र दिवाकर, ममता दिवाकर, डॉ. संदीप दिवाकर, अखिलेश चौधरी एडवोकेट, सभासद निरंजन चौधरी, वृद्धजन आवास के प्रबंधक आलोक राय, प्रियांशु और यश मौजूद रहे।