रायपुर ISBT में भीषण आग, 5 से अधिक बसें जलीं, आगजनी की आशंका पर जांच तेज

Wed 14-Jan-2026,12:20 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

रायपुर ISBT में भीषण आग, 5 से अधिक बसें जलीं, आगजनी की आशंका पर जांच तेज Raipur-ISBT-Bus-Fire-Incident
  • रायपुर ISBT में देर रात आग लगने से पांच से अधिक बसें जलकर खाक, दमकल विभाग की तत्परता से बड़ा हादसा टला।

  • घटना के बाद ISBT सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल, CCTV फुटेज और चश्मदीदों के बयान खंगाल रही पुलिस।

Chhattisgarh / Raipur :

Raipur/ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (ISBT) में देर रात अचानक भीषण आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया। बस स्टैंड की पार्किंग में खड़ी बसों से उठती लपटों ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया, जिससे पूरे परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग इतनी भयावह थी कि दूर से ही धुएं का गुबार दिखाई देने लगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ISBT परिसर में खड़ी बसों में अचानक आग भड़क उठी। आग तेजी से फैलती चली गई और कम से कम पांच से अधिक बसें इसकी चपेट में आ गईं। इनमें से कुछ बसें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं, जबकि अन्य को आंशिक नुकसान पहुंचा है। घटना से निजी बस ऑपरेटरों को लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने में घंटों की मशक्कत करनी पड़ी। पानी की बौछारों और फोम के इस्तेमाल से आखिरकार आग को फैलने से रोका गया। राहत की बात यह रही कि घटना के समय बसों में कोई यात्री मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा जनहानि टल गई।

घटना के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में आगजनी की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा आग लगाए जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि, शॉर्ट सर्किट या अन्य तकनीकी कारणों की भी जांच की जा रही है।

पुलिस ने घटनास्थल को सील कर जांच शुरू कर दी है और CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बस संचालकों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने ISBT की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।