एसबीएम डिग्री कॉलेज का संपर्क मार्ग जर्जर, छात्रों और ग्रामीणों को भारी परेशानी

Tue 13-Jan-2026,11:52 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

एसबीएम डिग्री कॉलेज का संपर्क मार्ग जर्जर, छात्रों और ग्रामीणों को भारी परेशानी Bankeganj-News
  • एसबीएम डिग्री कॉलेज जाने वाला मार्ग गड्ढों में तब्दील.

  • छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों को आवागमन में भारी दिक्कत.

  • मंडी समिति पर मरम्मत न कराने के आरोप.

Uttar Pradesh / Kheri :

Kheri / बांकेगंज खीरी क्षेत्र में एसबीएम डिग्री कॉलेज जाने वाला संपर्क मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है, जिससे ग्रामीणों के साथ-साथ कॉलेज में पढ़ने वाले सैकड़ों छात्र-छात्राओं को रोजाना भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मंडी समिति के अंतर्गत आने वाले इस मार्ग की पिछले कई वर्षों से मरम्मत नहीं कराई गई है, जिसके चलते यह सड़क अब गड्ढों में तब्दील हो चुकी है।

बांकेगंज ब्लॉक मुख्यालय के पास से शुरू होकर रमतलिया, दुलारेपुर, एसबीएम डिग्री कॉलेज और निपनिया होते हुए कुकरा-गोला रोड से जुड़ने वाला यह संपर्क मार्ग लगभग तीन किलोमीटर लंबा है। निपनिया तालाब के पास यह सड़क कुकरा-गोला मुख्य मार्ग से मिलती है, लेकिन वर्तमान हालत ऐसी है कि राहगीरों को हर कदम पर जोखिम उठाना पड़ता है। बरसात के मौसम में गड्ढों में पानी भर जाने से सड़क और भी खतरनाक हो जाती है, जिससे दोपहिया वाहन चालकों और पैदल चलने वालों को गंभीर चोट का खतरा बना रहता है।

इस मार्ग से दुलारेपुर, रमतलिया और आसपास के गांवों के ग्रामीण रोजमर्रा के कामों के लिए गुजरते हैं। वहीं एसबीएम डिग्री कॉलेज आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं को भी इसी रास्ते का सहारा लेना पड़ता है। जर्जर सड़क के कारण समय पर कॉलेज पहुंचना मुश्किल हो जाता है और कई बार वाहन खराब होने या फिसलने की घटनाएं भी सामने आती हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब किसी कारणवश गोला-कुकरा मुख्य मार्ग बंद हो जाता है, तब यही संपर्क मार्ग वैकल्पिक रास्ते के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इसकी हालत इतनी खराब है कि आवागमन और भी मुश्किल हो जाता है।

जिला पंचायत सदस्य इंजीनियर रावेंद्र सिंह ने बताया कि यह जर्जर मार्ग और कुकरा-पहाड़पुर मार्ग मंडी समिति के अंतर्गत आते हैं, इसलिए इनके निर्माण और मरम्मत की जिम्मेदारी भी उसी की है। उन्होंने कहा कि इस सड़क की खराब हालत से उनके क्षेत्र के लोगों को परेशानी हो रही है, जिससे उन्हें भी पीड़ा होती है, लेकिन अधिकार क्षेत्र में न होने के कारण वे कुछ कर पाने में असमर्थ हैं।

एसबीएम डिग्री कॉलेज के प्राचार्य ने भी सड़क की दुर्दशा पर चिंता जताते हुए कहा कि यह मार्ग कई वर्षों से खराब पड़ा हुआ है, जिसके कारण छात्रों और राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र के ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस संपर्क मार्ग का शीघ्र पुनर्निर्माण कराया जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके और आवागमन सुचारु हो सके।