18 मई नागपुर में भारतीय सेना सम्मान तिरंगा यात्रा – ऑपरेशन सिंदूर पर श्रद्धांजलि
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

भारतीय सेना के शौर्य और "ऑपरेशन सिंदूर" की सफलता के सम्मान में 18 मई को नागपुर में विशाल तिरंगा यात्रा आयोजित की जा रही है। यह यात्रा इतवारी शहीद चौक से पंडित बच्छराज व्यास चौक तक निकाली जाएगी, जिसका नेतृत्व वीर शहीदों की माताएं करेंगी। इस आयोजन में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित कई जनप्रतिनिधि और नागरिक शामिल होंगे।
Nagpur / भारतीय सेना के शौर्य से जारी आपरेशन सिंदूर में सेना ने अपने शौर्य, पराक्रम, मानसिक परिपक्वता, सटीकता, सूझबूझ, आधुनिक विज्ञान,व आधुनिक प्रौद्योगिकी से भारतीय मेधा द्वारा विकसित हथियारों से जिस प्रकार दुश्मन के ठिकानों को अपने घर में बैठकर ही ध्वस्त कर दिया गया, आतंकी अजहर मसूद तक अपनी मौत मांगने लगा दुश्मन की ऐसी परिस्थिति बना दी , पाक के नापाक आक्रमणों को आसमान में ही ध्वस्त कर दिया, भारतीय गुप्तचर संस्था द्वारा मिली सटीक जानकारी अनुसार केवल आतंकी ठिकानों को एवं ११ एयर बेस को नेस्तनाबूद कर दिया गया जिसका उपयोग भारत के विरुद्ध किया जा रहा था। इस युद्ध में भारत देश के भी कुछ सैनिको की शहादत हुई , देश इन शहीदों का ताजिंदगी ऋणी है। भारतीय सेना के पराक्रम को नमन करने हेतु , अपना ऋणानुदेश व्यक्त करने हेतु । देशभक्त नागरिकों द्वारा रविवार दिनांक 18 मई सुबह 8 बजे इतवारी शहीद चौक स्थित शहीद स्मारक से पंडित बच्छराज व्यास चौक तक एक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया है जिसका नेतृत्व पूर्व सैनिक एवं जिन बहनों के सुहाग का सिदूर इस राष्ट्र के लिए बलिदान हुआ है वे वीर माताएं करेंगी । इस रैली में महाराष्ट्र के लाडले मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र जी फडणवीस, पालक मंत्री श्री चन्द्रशेखर जी बावनकुले, विधायक श्री कृष्णा जी खोपड़े, मोहन जी मते, प्रवीण जी दटके,संदीप जी जोशी पूर्व महापौर दयाशंकर तिवारी एवं अनेक सामाजिक व व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी एवं शहर के देशभक्त नागरिक उपस्थित रहेंगे। इस राष्ट्रीय आयोजन में आप भी सपरिवार सादर आमंत्रित हैं कृपया अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर सेना की हौसला अफजाई करे यह विनती।आपके आगमन की प्रतीक्षा में।
आपका
दयाशंकर तिवारी