तमिलनाडु चुनावों से पहले अमित शाह और पीयूष गोयल का अहम चेन्नई दौरा
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Amit-Shah,-Piyush-Goyal-Chennai-Visit
तमिलनाडु चुनावों से पहले भाजपा का बड़ा सियासी दौरा.
संगठन मजबूत करने और रणनीति तय करने पर फोकस.
वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से अहम बैठकें.
Chennai / 4 जनवरी—केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल रविवार दोपहर दो दिवसीय दौरे पर तमिलनाडु पहुंचे। यह यात्रा राज्य में चार महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर काफी अहम मानी जा रही है। माना जा रहा है कि इस दौरे के दौरान पार्टी संगठन को मजबूत करने और चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देने पर विशेष चर्चा होगी।
नयी दिल्ली से रवाना होकर दोनों नेता तिरुचिरापल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। केंद्रीय राज्य मंत्री एल मुरुगन, भाजपा तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष और विधायक दल नेता नैनार नागेंद्रन सहित कई वरिष्ठ पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया। हवाई अड्डे पर समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिला और पार्टी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी के साथ नेताओं का स्वागत किया।
सूत्रों के मुताबिक अमित शाह और पीयूष गोयल इस दौरे के दौरान पार्टी नेताओं के साथ बैठकें करेंगे, जमीनी हालात की समीक्षा करेंगे और आगामी चुनावों को लेकर दिशा-निर्देश देंगे। इस दौरे से तमिलनाडु की सियासत में हलचल तेज होने की उम्मीद जताई जा रही है।