रायपुर प्रेस क्लब चुनाव 2026: संगवारी पैनल का दबदबा

Wed 14-Jan-2026,01:24 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

रायपुर प्रेस क्लब चुनाव 2026: संगवारी पैनल का दबदबा Raipur-Press-Club-Election-2026-Results
  • रायपुर प्रेस क्लब चुनाव 2026 में संगवारी पैनल ने चार प्रमुख पदों पर जीत दर्ज कर पत्रकार संगठन में मजबूत नेतृत्व स्थापित किया।

  • भारी मतदान और शांतिपूर्ण प्रक्रिया के साथ रायपुर प्रेस क्लब चुनाव लोकतांत्रिक पारदर्शिता का उदाहरण बने।

Chhattisgarh / Raipur :

Raipur/ राजधानी रायपुर में मंगलवार को रायपुर प्रेस क्लब चुनाव-2026 के नतीजे घोषित कर दिए गए। इस चुनाव में संगवारी पैनल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष और एक संयुक्त सचिव समेत कुल चार पदों पर जीत दर्ज कर अपनी मजबूत पकड़ साबित की। वहीं उपाध्यक्ष और एक संयुक्त सचिव पद पर दूसरे पैनल के उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की।

घोषित परिणामों के अनुसार मोहन तिवारी अध्यक्ष, दिलीप साहू उपाध्यक्ष, गौरव शर्मा महासचिव, दिनेश यदु कोषाध्यक्ष तथा भूपेश जांगड़े और निवेदिता साहू संयुक्त सचिव चुने गए। परिणामों की घोषणा के बाद विजयी उम्मीदवारों का प्रेस क्लब परिसर में रंग-गुलाल और फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।

भारी मतदान, पत्रकारों में दिखा उत्साह

सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक चले मतदान में बड़ी संख्या में पत्रकारों ने भाग लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वरिष्ठ और युवा पत्रकारों की सक्रिय भागीदारी से प्रेस क्लब परिसर में पूरे दिन लोकतांत्रिक उत्साह का माहौल बना रहा।

अध्यक्ष पद पर मोहन तिवारी की निर्णायक जीत

अध्यक्ष पद के लिए हुए मुकाबले में मोहन तिवारी ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की। उन्हें 268 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रफुल्ल ठाकुर को 131 वोट प्राप्त हुए। अन्य उम्मीदवारों में प्रशांत दुबे (101), अनिल पुसदकर (88), सुनील नामदेव (38) और केके शर्मा (21) वोट हासिल कर सके।

छह पैनलों के बीच ऐतिहासिक मुकाबला

रायपुर प्रेस क्लब के इतिहास में यह पहला अवसर था जब छह पैनल—संगवारी, संकल्प, प्रतिष्ठा, क्रांतिकारी, परिवर्तन और सर्व एकता—चुनावी मैदान में उतरे। सभी पैनलों ने पत्रकार सुरक्षा, प्रेस क्लब भवन का आधुनिकीकरण, बीमा, प्रशिक्षण और पत्रकार हितों को अपने प्रमुख चुनावी मुद्दों में शामिल किया।

शांतिपूर्ण चुनाव, प्रशासन की कड़ी निगरानी

पूरी चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और पारदर्शी रही। मतदान केंद्र पर चुनाव अधिकारियों के साथ पुलिस प्रशासन की तैनाती की गई थी। मतगणना के दौरान भी प्रत्याशियों और समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिला।