NCC RDC शिविर में सीएम रेखा गुप्ता, कैडेटों की परेड और अनुशासन की सराहना

Thu 15-Jan-2026,05:48 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

NCC RDC शिविर में सीएम रेखा गुप्ता, कैडेटों की परेड और अनुशासन की सराहना Delhi-CM-Rekha-Gupta-NCC-RDC-Camp-Visit
  • दिल्ली कैंट में आयोजित एनसीसी आरडीसी शिविर में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कैडेटों के अनुशासन, परेड और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सराहना की।

  • मुख्यमंत्री ने एनसीसी की भूमिका को राष्ट्रवादी, जिम्मेदार और नेतृत्व क्षमता से युक्त युवा तैयार करने में अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।

Delhi / Delhi :

Delhi/ दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने 15 जनवरी 2026 को दिल्ली कैंट स्थित राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के गणतंत्र दिवस शिविर (आरडीसी) का दौरा किया। मुख्यमंत्री ने शिविर में भाग ले रहे कैडेटों की परेड, बैंड प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अवलोकन किया और उनके अनुशासन, समर्पण तथा राष्ट्रभक्ति की खुलकर प्रशंसा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कैडेटों की समन्वित परेड और जीवंत प्रस्तुतियां न केवल उनकी कड़ी मेहनत को दर्शाती हैं, बल्कि देश की एकता और विविधता की भी झलक देती हैं। उन्होंने एनसीसी को साहसी, अनुशासित और जिम्मेदार नागरिक तैयार करने वाली संस्था बताते हुए कहा कि यह संगठन युवाओं में राष्ट्रवाद, एकता और संवैधानिक मूल्यों को जीवनभर के लिए स्थापित करता है।

श्रीमती गुप्ता ने एनसीसी के समग्र प्रशिक्षण मॉडल की सराहना करते हुए ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ शिविर और ‘विशेष राष्ट्रीय एकता शिविर’ जैसी पहलों का उल्लेख किया, जो देश के विभिन्न राज्यों और संस्कृतियों के बीच आपसी समझ और भाईचारे को मजबूत करती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर युवाओं को राष्ट्रीय एकता के सूत्र में पिरोने का काम करते हैं।

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के इस विचार को दोहराया कि “आज के कैडेट ही कल के नेता हैं।” उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ये कैडेट भविष्य में विभिन्न क्षेत्रों में नेतृत्व की भूमिका निभाते हुए भारत की एकता, अखंडता और गरिमा को बनाए रखेंगे।

मुख्यमंत्री ने युवाओं से कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और जिम्मेदारी की भावना के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के साथ जिम्मेदारी भी आती है और विकसित भारत का निर्माण एक साझा राष्ट्रीय मिशन है, जिसमें युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है।

दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने एनसीसी कैडेटों द्वारा प्रस्तुत गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया। इसके बाद केरल के थोडुपुझा स्थित न्यूमैन कॉलेज के कैडेटों द्वारा शानदार बैंड प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया। उन्होंने ‘फ्लैग एरिया’ का भ्रमण कर सामाजिक विषयों और राष्ट्रीय प्रगति को दर्शाने वाली प्रदर्शनियों को देखा।

मुख्यमंत्री ने ‘हॉल ऑफ फेम’ का भी दौरा किया, जहां उन्हें एनसीसी के गौरवशाली इतिहास और उपलब्धियों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में कैडेटों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समूचे वातावरण को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया।