नववर्ष पर उज्जैन पहुंचीं नुसरत भरूचा, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में किए दर्शन
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Nushrratt-Bharuccha-Mahakaleshwar-Darshan
बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा नववर्ष पर उज्जैन पहुंचीं और नंदी हॉल में बैठकर महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए।
पूजा-अर्चना के बाद नुसरत ने मंदिर की व्यवस्थाओं और जल अर्पण की विशेष सुविधा की खुलकर सराहना की।
Ujjain/ विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा आज उज्जैन पहुंचीं। उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल के दर्शन किए और विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद लिया। यह नुसरत भरूचा की दूसरी महाकाल यात्रा थी, जहां वह पूरी तरह भक्ति भाव में डूबी नजर आईं।
नववर्ष के अवसर पर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंची नुसरत ने दर्शन के बाद खुशी जाहिर की। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि नए साल की शुरुआत बाबा महाकाल के दर्शन से करना उनके लिए बेहद खास है। नुसरत ने कहा कि मंदिर में दर्शन की व्यवस्था बहुत सुचारु रही और मंदिर समिति द्वारा किए गए इंतजाम सराहनीय हैं।
उन्होंने विशेष रूप से जल अर्पण के लिए बनाए गए अलग स्थान की प्रशंसा की और कहा कि इससे श्रद्धालुओं को पूजा में सुविधा मिलती है। नुसरत ने यह भी कहा कि महाकालेश्वर मंदिर आकर उन्हें गहरी शांति का अनुभव होता है और वह हर साल बाबा महाकाल के दर्शन करने की इच्छा रखती हैं।
दर्शन के उपरांत श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से इंजीनियर शिवकांत पांडे ने एक्ट्रेस का स्वागत एवं सत्कार किया। नुसरत भरूचा ने मंदिर की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए समिति का आभार व्यक्त किया।
गौरतलब है कि महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में हर वर्ष देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, जिनमें उद्योगपति, नेता और फिल्म जगत से जुड़े कई सेलेब्रिटी भी शामिल होते हैं।