गौतम गंभीर ने उज्जैन में की भस्म आरती

Fri 16-Jan-2026,01:22 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

गौतम गंभीर ने उज्जैन में की भस्म आरती Gautam-Gambhir-Mahakal-Bhasma-Aarti-Ujjain
  • गौतम गंभीर ने उज्जैन में भस्म आरती में शामिल होकर बाबा महाकाल से टीम इंडिया की जीत और खिलाड़ियों के श्रेष्ठ प्रदर्शन की कामना की।

  • भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के साथ बैटिंग कोच शीतांशु कोटक ने भी विधि-विधान से पूजा कर देश की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।

  • महाकाल दर्शन के बाद गौतम गंभीर ने नलखेड़ा में मां बगलामुखी के दर्शन कर आध्यात्मिक आस्था और खेल भावना का संदेश दिया।

Madhya Pradesh / Ujjain :

Ujjain/ भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आज उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने विश्वप्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में तड़के होने वाली भस्म आरती में भाग लेकर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। आध्यात्मिक आस्था और खेल भावना के संगम का यह दृश्य खास रहा। गंभीर के साथ टीम इंडिया के बैटिंग कोच शीतांशु कोटक भी मौजूद रहे। दोनों ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर आगामी मुकाबले में भारतीय टीम की सफलता और देश की मंगलकामना की प्रार्थना की।

भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद:
सुबह ब्रह्ममुहूर्त में आयोजित भस्म आरती में गौतम गंभीर ने श्रद्धापूर्वक भाग लिया। आरती के दौरान उन्होंने भगवान महाकाल के समक्ष ध्यान लगाकर टीम इंडिया की जीत और खिलाड़ियों के उत्तम प्रदर्शन की कामना की। शीतांशु कोटक भी उनके साथ पूरे विधि-विधान से पूजा में सम्मिलित रहे। मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं ने भी दोनों का स्वागत किया।

मंदिर समिति ने किया सम्मान:
आरती के उपरांत गौतम गंभीर ने मंदिर की देहरी से बाबा महाकाल के दर्शन किए और नंदी महाराज पर जल अर्पित किया। इसके बाद श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति की ओर से सहायक प्रशासक आशीष फलवाड़िया ने गौतम गंभीर और शीतांशु कोटक को वस्त्र एवं प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया। मंदिर समिति ने उनके आध्यात्मिक भाव और विनम्रता की सराहना की।

चार बार भस्म आरती में हो चुके हैं शामिल:
दर्शन के बाद मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में गौतम गंभीर ने कहा कि वे बाबा महाकाल के दरबार में नियमित रूप से आते रहते हैं। उन्होंने कहा कि वे देश, परिवार और सभी लोगों के कल्याण की प्रार्थना करते हैं। उल्लेखनीय है कि गंभीर इससे पहले भी अपने परिवार के साथ बाबा महाकाल के दर्शन कर चुके हैं और अब तक चार बार भस्म आरती में शामिल हो चुके हैं।

मां बगलामुखी के भी किए दर्शन:
महाकाल दर्शन के बाद गौतम गंभीर नलखेड़ा स्थित विश्वप्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने विशेष पूजा-अर्चना कर देश की सुख-शांति, समृद्धि और सफलता की कामना की। पूजा के दौरान मंदिर समिति के पदाधिकारी और श्रद्धालु उपस्थित रहे। गंभीर की यह आध्यात्मिक यात्रा खेल और श्रद्धा के संतुलन का प्रतीक मानी जा रही है।