पोंगल पर पीएम मोदी ने काशी तमिल संगम की प्रगति
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
PM -Modi-Kashi-Tamil-Sangam-Pongal-Unity
काशी तमिल संगम ने उत्तर-दक्षिण सांस्कृतिक संवाद को मजबूत कर भारत की विविध परंपराओं और भाषाओं को जोड़ने में अहम भूमिका निभाई है।
सोमनाथ यात्रा के दौरान नागरिकों ने काशी तमिल संगम और सौराष्ट्र तमिल संगम को राष्ट्रीय एकता का सशक्त उदाहरण बताया।
Kashi/ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पोंगल के शुभ अवसर पर काशी तमिल संगम की उल्लेखनीय प्रगति को रेखांकित करते हुए इसे भारत की सांस्कृतिक एकता का सशक्त प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि यह पहल केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि परंपराओं, भाषाओं और समुदायों को जोड़ने वाला जीवंत मंच बन चुकी है। पीएम मोदी ने जोर दिया कि ऐसे प्रयास “एक भारत श्रेष्ठ भारत” की भावना को जमीनी स्तर पर साकार कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी तमिल संगम ने उत्तर और दक्षिण भारत के बीच ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों को नई ऊर्जा दी है। उन्होंने बताया कि इस पहल के माध्यम से शिक्षा, साहित्य, संगीत, आध्यात्म और लोक परंपराओं का सार्थक आदान-प्रदान संभव हुआ है। यह मंच युवाओं, विद्वानों, कलाकारों और आम नागरिकों को एक-दूसरे की विरासत को समझने और सम्मान देने का अवसर प्रदान करता है।
सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के दौरान सोमनाथ की अपनी हालिया यात्रा का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि नागरिकों से संवाद में काशी तमिल संगम और सौराष्ट्र तमिल संगम जैसी पहलों की व्यापक सराहना सुनने को मिली। लोगों ने इन प्रयासों को राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने वाला बताया।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अलग-अलग पोस्ट के माध्यम से कहा कि पोंगल जैसे पर्व भारतीय संस्कृति की समृद्धि और विविधता को दर्शाते हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि काशी तमिल संगम आने वाले वर्षों में सांस्कृतिक संवाद का और भी सशक्त माध्यम बनेगा तथा भारत की विविधता में एकता की भावना को निरंतर मजबूत करेगा।