स्व .शामरावजी रागीट और स्व. अरुणराव पुराणिक स्मृति में राज्यस्तरीय भजन स्पर्धा नागपुर में 22 से 25 नवंबर तक
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
राज्यस्तरीय भजन स्पर्धा नागपुर में 22 से 25 नवंबर तक
नागपुर में 22 से 25 नवंबर तक राज्यस्तरीय भजन स्पर्धा का भव्य आयोजन।
प्राथम, द्वितीय, तृतीय और ऑनलाइन भजन प्रतियोगिता के लिए आकर्षक पुरस्कार।
स्व. राठोड़ और स्व. पुनगायक की स्मृति में आयोजित सांस्कृतिक-धार्मिक कार्यक्रम।
नागपुर / स्व .शामरावजी रागीट और स्व. अरुणराव पुराणिक की स्मृति को समर्पित राज्यस्तरीय भजन स्पर्धा का भव्य आयोजन इस वर्ष श्रीराम मंदिर, सिताबर्डी, नागपुर में किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 22 नवंबर 2025 से प्रारंभ होकर 25 नवंबर तक चलेगी। मंदिर एवं विश्व हिंदू परिषद की अमरावती प्रादेशिक समिति के संयुक्त प्रयास से आयोजित यह प्रतियोगिता भक्तिमय वातावरण में होने जा रही है, जिसमें पूरे महाराष्ट्र से भजन मंडलों की भागीदारी की उम्मीद है। कार्यक्रम में प्राथमिक फेरी तथा अंतिम फेरी आयोजित की जाएंगी। प्रत्येक मंडल को एक भावपूर्ण भजन प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा, जिसमें भाव, स्वर, ताल, प्रस्तुति और भक्तिभाव के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा। विजेताओं के लिए प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के साथ-साथ ऑनलाइन भजन स्पर्धा के लिए भी अलग श्रेणी में पुरस्कार निर्धारित किए गए हैं। प्रतियोगिता के नियम, पंजीकरण शुल्क तथा समय-सारणी आयोजकों द्वारा जारी कर दी गई है। ऑनलाइन भजन प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों को वीडियो भेजना अनिवार्य है।
यह आयोजन से नागपुर शहर में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक उत्सव जैसा माहौल बनाने के उद्देश्य से बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्त तथा भजन मंडल इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।