MGR जयंती पर पीएम मोदी की श्रद्धांजलि

Sat 17-Jan-2026,12:18 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

MGR जयंती पर पीएम मोदी की श्रद्धांजलि PM-Modi-Tribute-Mgr-Birth-Anniversary
  • प्रधानमंत्री मोदी ने एमजीआर की जयंती पर उनके सामाजिक और राजनीतिक योगदान को याद कर तमिलनाडु के विकास में भूमिका को सराहा।

  • तमिल संस्कृति को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने में एमजीआर की भूमिका को प्रधानमंत्री ने विशेष रूप से रेखांकित किया।

  • एमजीआर ने कल्याणकारी नीतियों और जनसेवा से तमिलनाडु की सामाजिक-आर्थिक दिशा को नई मजबूती दी।

Tamil Nadu / Thanjavur :

Tamil Nadu/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत रत्न डॉ. एम.जी. रामचंद्रन (एमजीआर) की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने एमजीआर के सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन जनसेवा, सामाजिक न्याय और तमिल संस्कृति के उत्थान के लिए समर्पित रहा। प्रधानमंत्री के संदेश ने देशभर में एमजीआर की विरासत को फिर से चर्चा के केंद्र में ला दिया।

एमजीआर की बहुआयामी विरासत को किया याद
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में कहा कि एमजीआर तमिलनाडु की प्रगति के मजबूत स्तंभ रहे हैं। उन्होंने समाज के कमजोर वर्गों के सशक्तिकरण, शिक्षा और कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से राज्य की सामाजिक-आर्थिक दिशा बदलने में अहम भूमिका निभाई। एक अभिनेता से जननेता बनने तक का उनका सफर जनता से गहरे जुड़ाव का प्रतीक रहा।

तमिल संस्कृति को वैश्विक पहचान
प्रधानमंत्री ने कहा कि एमजीआर ने तमिल भाषा और संस्कृति को राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने का कार्य किया। उनके प्रयासों से तमिल पहचान को नई ऊर्जा और सम्मान मिला। एमजीआर की लोकप्रियता केवल तमिलनाडु तक सीमित नहीं रही, बल्कि देशभर में उनके व्यक्तित्व को आदर के साथ देखा गया।

एक्स पर प्रधानमंत्री का संदेश
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि एमजीआर का दृष्टिकोण समाज के लिए प्रेरणास्रोत है और उनकी सोच को साकार करने के लिए निरंतर प्रयास किए जाते रहेंगे। यह श्रद्धांजलि न केवल एक महान नेता को स्मरण करने का अवसर बनी, बल्कि जनकल्याण और सांस्कृतिक गौरव के मूल्यों को दोहराने का संदेश भी दे गई।