रायपुर में भारत-न्यूजीलैंड T20 मैच का क्रेज, टिकट के लिए उमड़ी भीड़

Fri 16-Jan-2026,12:00 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

रायपुर में भारत-न्यूजीलैंड T20 मैच का क्रेज, टिकट के लिए उमड़ी भीड़ India-Vs-New-Zealand-T20-Raipur-Ticket-Sale
  • रायपुर में भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 मैच को लेकर फैंस और छात्रों में जबरदस्त उत्साह, टिकट बिक्री के दौरान रिकॉर्ड भीड़।

  • पहले चरण में आधे घंटे में 12 हजार टिकट बिके, आयोजकों के सामने भीड़ प्रबंधन की बड़ी चुनौती।

Chhattisgarh / Raipur :

Raipur/ भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले बहुप्रतीक्षित टी20 क्रिकेट मैच के लिए टिकट बिक्री ने रायपुर में क्रिकेट का जुनून साफ दिखा दिया है। गुरुवार शाम पहले चरण की ऑनलाइन टिकट बिक्री शुरू होते ही करीब 12 हजार टिकट मात्र आधे घंटे में बिक गईं। इससे आयोजकों और प्रशासन को भीड़ प्रबंधन की चुनौती का संकेत मिल गया है।

मैच के लिए टिकट काउंटर रायपुर के इंडोर स्टेडियम में बनाए गए हैं। यहां स्टूडेंट्स के लिए विशेष काउंटर लगाए गए हैं, जहां उन्हें 800 रुपये में टिकट उपलब्ध कराई जा रही है। स्टूडेंट टिकट की बिक्री शुक्रवार सुबह 10 बजे से शुरू हुई, जिसके चलते सुबह से ही इंडोर स्टेडियम के बाहर लंबी कतारें देखी गईं।

ऑनलाइन टिकट खरीदने वाले दर्शकों के लिए भी फिजिकल टिकट लेने की व्यवस्था इंडोर स्टेडियम में ही की गई है। नियमों के अनुसार, एक स्टूडेंट को केवल एक ही टिकट दी जाएगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्रों को इस अंतरराष्ट्रीय मुकाबले का अनुभव मिल सके।

टिकट दरों की बात करें तो अपर सिटिंग की टिकट 2000 रुपये की रखी गई है, जबकि लोअर सिटिंग की टिकटें 2500, 3000 और 3500 रुपये की श्रेणियों में उपलब्ध हैं। वहीं, कॉर्पोरेट बॉक्स की टिकट की कीमत 25,000 रुपये तय की गई है। ऑनलाइन मोड के जरिए एक व्यक्ति अधिकतम चार टिकट खरीद सकता है।

क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि रायपुर में अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होना गर्व की बात है और भारत बनाम न्यूजीलैंड जैसे हाई-वोल्टेज मैच को लाइव देखने का उत्साह अलग ही स्तर पर है। आने वाले दिनों में टिकट काउंटरों पर और भी ज्यादा भीड़ बढ़ने की संभावना है।