राजकोट वनडे में भारत की 7 विकेट से हार, मिचेल के शतक ने पलटा मैच

Thu 15-Jan-2026,01:43 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

राजकोट वनडे में भारत की 7 विकेट से हार, मिचेल के शतक ने पलटा मैच राजकोट वनडे में भारत की 7 विकेट से हार (Photo X))
  • राजकोट वनडे में न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल की।

  • डेरिल मिचेल के नाबाद 131 और विल यंग के 87 रनों ने भारत की जीत की उम्मीदें तोड़ दीं।

  • भारतीय गेंदबाजी की नाकामी के चलते केएल राहुल का शानदार शतक बेकार चला गया।

Gujarat / Rajkot :

गुजरात/ राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 284 रन बनाए, लेकिन न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल के नाबाद शतक और विल यंग की दमदार पारी के दम पर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। इस हार के साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ गई है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया दूसरा वनडे मुकाबला राजकोट में न्यूजीलैंड के नाम रहा। टॉस के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवरों में 284 रन बनाए। शुरुआती झटकों के बाद केएल राहुल ने पारी को संभाला और शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 112 रन बनाए। राहुल ने 92 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्का लगाते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि अन्य बल्लेबाज बड़ी साझेदारी नहीं निभा सके, जिससे भारत 300 के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका।

285 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत संतुलित रही। सलामी बल्लेबाज विल यंग ने 87 रनों की बेहतरीन पारी खेली और टीम को मजबूत आधार दिया। इसके बाद डेरिल मिचेल ने जिम्मेदारी संभाली और भारतीय गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। मिचेल ने 117 गेंदों पर नाबाद 131 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। उनकी संयमित और आक्रामक बल्लेबाजी के सामने भारतीय गेंदबाजी पूरी तरह बेअसर नजर आई।

न्यूजीलैंड ने 47.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। भारतीय गेंदबाजी इस मैच में पूरी तरह नाकाम रही। मोहम्मद सिराज, नीतिश रेड्डी और रवींद्र जडेजा एक भी विकेट लेने में असफल रहे। हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव ने जरूर एक-एक विकेट लिया, लेकिन वे रन गति पर लगाम नहीं लगा सके।

इस हार के साथ केएल राहुल का शानदार शतक भी बेकार चला गया। न्यूजीलैंड की जीत ने सीरीज को रोमांचक मोड़ पर ला खड़ा किया है। अब तीन मैचों की वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला रविवार, 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज भी आयोजित की जाएगी, जिस पर क्रिकेट प्रशंसकों की नजरें टिकी होंगी।