भारत बनाम न्यूजीलैंड T20: रायपुर मैच के टिकट, फूड और स्टेडियम नियम घोषित

Thu 15-Jan-2026,04:17 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

भारत बनाम न्यूजीलैंड T20: रायपुर मैच के टिकट, फूड और स्टेडियम नियम घोषित India-Vs-New-Zealand-T20-Raipur-Ticket-Details
  • छात्रों को ₹800 में विशेष टिकट, जबकि ऑनलाइन टिकट बिक्री 15 जनवरी से ticketgenie.in पर शुरू होगी।

  • स्टेडियम में फूड रेट पारदर्शिता के लिए मेन्यू और कीमतें सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित की जाएंगी।

Chhattisgarh / Raipur :

Raipur/ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बार फिर बड़े खेल आयोजन की मेजबानी को तैयार है। 23 जनवरी को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला जाएगा। इस हाई-प्रोफाइल मैच को लेकर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर टिकट, दर्शक सुविधाओं और स्टेडियम व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी साझा की।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में CSCS के डायरेक्टर विजय शाह और बलदेव सिंह भाटिया मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि मैच को लेकर सुरक्षा, टिकटिंग और दर्शकों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि दर्शकों को बेहतर अनुभव मिल सके।

स्टूडेंट्स के लिए सस्ती टिकट व्यवस्था
CSCS ने छात्रों के लिए विशेष टिकट योजना की घोषणा की है। छात्रों को ₹800 में टिकट उपलब्ध कराई जाएगी। यह टिकट केवल काउंटर से मिलेगी और एक छात्र को सिर्फ एक ही टिकट दी जाएगी, जिससे अधिक से अधिक छात्रों को मैच देखने का अवसर मिल सके।

अन्य दर्शकों के लिए टिकट दरें
आम दर्शकों के लिए टिकट की कीमतें अलग-अलग श्रेणियों में तय की गई हैं। अपर सिटिंग की टिकट ₹2000 की होगी, जबकि लोअर सिटिंग के लिए ₹2500, ₹3000 और ₹3500 की दर रखी गई है। सिल्वर सिटिंग ₹7500, गोल्ड ₹10,000 और प्लैटिनियम सिटिंग ₹12,500 में उपलब्ध होगी। वहीं कॉर्पोरेट बॉक्स की टिकट ₹25,000 की होगी।

15 जनवरी से ऑनलाइन टिकट बिक्री शुरू
CSCS ने जानकारी दी कि मैच की ऑनलाइन टिकट बिक्री 15 जनवरी शाम 7:30 बजे से ticketgenie.in वेबसाइट पर शुरू होगी। एक व्यक्ति अधिकतम चार टिकट ऑनलाइन खरीद सकेगा। इसके अलावा 19 जनवरी से फिजिकल टिकट रिडेंप्शन की सुविधा भी शुरू की जाएगी, जिससे दर्शक आसानी से अपनी टिकट प्राप्त कर सकें।

स्टेडियम में फूड व्यवस्था पर सख्ती
दर्शकों की सुविधा और पारदर्शिता के लिए स्टेडियम में फूड व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। स्टेडियम में खाने-पीने की चीजें बेचने वाले कर्मचारियों को अपनी टी-शर्ट पर खाद्य पदार्थों की कीमत लिखना अनिवार्य होगा। साथ ही, पूरे स्टेडियम परिसर में फूड मेन्यू और रेट लिस्ट प्रदर्शित की जाएगी। हालांकि, फूड आइटम्स के अंतिम रेट अभी तय नहीं किए गए हैं।

CSCS ने भरोसा दिलाया कि भारत बनाम न्यूजीलैंड T20 मुकाबला रायपुर के दर्शकों के लिए यादगार अनुभव साबित होगा और सभी व्यवस्थाएं अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप होंगी।