छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ईडी ने दाखिल की चार्जशीट, 2883 करोड़ का खुलासा

Wed 31-Dec-2025,01:49 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ईडी ने दाखिल की चार्जशीट, 2883 करोड़ का खुलासा Chhattisgarh-Liquor-Scam-Ed-Charge-Sheet
  • ED ने छत्तीसगढ़ शराब घोटाले की चार्जशीट दाखिल की, 2883 करोड़ रुपए का संगठित घोटाला उजागर हुआ।

  • ED ने अब तक 382.32 करोड़ रुपए मूल्य की 1041 संपत्तियां कुर्क की, राजस्व और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए।

Chhattisgarh / Raipur :

छत्तीसगढ़/ छत्तीसगढ़ में 2019 से 2023 तक हुए बहुचर्चित शराब घोटाले की जांच पूरी करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ा खुलासा किया है। ED ने 26 दिसंबर को रायपुर की विशेष अदालत में 29,881 पन्नों की फाइनल चार्जशीट दाखिल की, जिसमें 2883 करोड़ रुपए के संगठित शराब घोटाले का विवरण प्रस्तुत किया गया। जांच में राजनीतिक संरक्षण, नौकरशाही की मिलीभगत और कारोबारी सिंडिकेट की अहम भूमिका उजागर हुई है।

चार्जशीट के अनुसार, शराब नीति का दुरुपयोग कर अवैध कमीशन, नकली शराब बिक्री और लाइसेंस आधारित उगाही की गई। तीन हिस्सों में घोटाले को अंजाम दिया गया भाग-ए में शराब सप्लायर्स से रिश्वत वसूली, भाग-बी में नकली होलोग्राम और नकद बिक्री, और भाग-सी में कार्टेल कमीशन और नया लाइसेंस मॉडल शामिल था।

शुरुआत में 22 आरोपी थे, जांच के दौरान 59 नए नाम जोड़कर कुल 81 आरोपी बनाए गए। इसमें आईएएस अनिल टूटेजा, निरंजन दास और अन्य नौकरशाह, साथ ही तत्कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा, चैतन्य बघेल और सिंडिकेट लीडर अनवर ढेबर व अरविंद सिंह शामिल हैं।

ईडी ने अब तक 382.32 करोड़ रुपए मूल्य की 1041 संपत्तियां कुर्क की हैं, जिनमें राजनेताओं, नौकरशाहों और बड़े कारोबारियों की संपत्तियां शामिल हैं। यह कार्रवाई शराब घोटाले के मास्टरमाइंड और सहयोगियों की संपत्ति को निशाना बनाने के लिए की गई।