किश्तवाड़ मुठभेड़ जारी: जैश के आतंकियों के फंसे होने की आशंका, सुरक्षाबल अलर्ट

Sun 18-Jan-2026,06:03 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

किश्तवाड़ मुठभेड़ जारी: जैश के आतंकियों के फंसे होने की आशंका, सुरक्षाबल अलर्ट Kishtwar Encounter
  • किश्तवाड़ के सिंगपोरा में आतंकियों से मुठभेड़ जारी.

  • जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के फंसे होने की आशंका.

  • पहलगाम हमले के बाद सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर.

Jammu and Kashmir / Kishtwar :

Kishtwar / जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के सिंगपोरा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। ताजा जानकारी के मुताबिक, इलाके में जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकियों के फंसे होने की आशंका है। दोनों ओर से लगातार गोलीबारी हो रही है और सुरक्षाबल पूरी सतर्कता के साथ आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। पूरे क्षेत्र को घेरकर सर्च और कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है, ताकि किसी भी आतंकी को भागने का मौका न मिल सके।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसके बावजूद आतंकी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और भारत के खिलाफ साजिशें रचते रहते हैं। हालांकि, हर बार भारतीय जवान उनकी कोशिशों को नाकाम करते हुए उन्हें करारा जवाब देते हैं। किश्तवाड़ की यह मुठभेड़ भी उसी कड़ी का हिस्सा मानी जा रही है, जहां सुरक्षाबल पूरी मजबूती से मोर्चा संभाले हुए हैं।

हाल ही में कठुआ जिले में पुलिस ने आतंकियों के तीन ठिकानों का भंडाफोड़ किया था। इन ठिकानों से देसी घी, बादाम और अन्य दैनिक इस्तेमाल की सामग्री बरामद हुई थी, जिससे साफ हुआ कि आतंकी लंबे समय तक जंगलों में टिके रहने की तैयारी कर रहे थे। हालांकि, उस दौरान आतंकी जंगल और दुर्गम इलाके का फायदा उठाकर फरार हो गए थे। इस अभियान के दौरान सुरक्षाबलों का एक जवान घायल भी हुआ था, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इससे पहले राजौरी सेक्टर में ड्रोन की संदिग्ध गतिविधि देखी गई थी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया था। भारतीय सेना ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की थी। सूत्रों के अनुसार, यह ड्रोन सीमा पार से निगरानी या किसी संदिग्ध उद्देश्य से उड़ाया गया हो सकता है। सुरक्षा एजेंसियां ऐसे मामलों को बेहद गंभीरता से ले रही हैं और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है।

जनवरी की शुरुआत में आतंकवादी रफीक नाई उर्फ सुल्तान के खिलाफ भी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की थी। उसकी करीब 10 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क की गई थी, जिसमें 4 मरला और 02 सरसाई कृषि भूमि शामिल थी। यह संपत्ति मेंढर तहसील के नक्का मझारी इलाके के गांव नर में स्थित थी। रफीक नाई फिलहाल पाकिस्तान से प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-उल-मुजाहिदीन/जम्मू कश्मीर गजनवी फोर्स का हैंडलर और लॉन्च कमांडर बताया जाता है। वह कई गंभीर मामलों में वांछित है और उसे आतंकवादी घोषित किया जा चुका है।

गौर करने वाली बात यह भी है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद से सुरक्षाबल पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं। जम्मू-कश्मीर के संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है और हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है। किश्तवाड़ में चल रही यह मुठभेड़ इसी सतर्कता का नतीजा है, जिसमें सुरक्षाबल आतंकियों के मंसूबों को नाकाम करने में जुटे हुए हैं।