मकर संक्रांति से पहले नीमच में चाइनीस मांझा पर बड़ी कार्रवाई

Wed 14-Jan-2026,01:15 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

मकर संक्रांति से पहले नीमच में चाइनीस मांझा पर बड़ी कार्रवाई Neemuch-Chinese-Manjha-Police-Action
  • नयाबाजार में छापेमारी के दौरान 10 हजार मीटर प्रतिबंधित चाइनीस मांझा जब्त, एक दुकानदार गिरफ्तार।

  • हाईकोर्ट ने नाबालिगों द्वारा चाइनीस मांझा उपयोग पर अभिभावकों को भी कानूनी जिम्मेदारी तय की।

Madhya Pradesh / Neemuch :

Madhya Pradesh/ मकर संक्रांति से पहले मध्यप्रदेश के नीमच जिले में प्रतिबंधित चाइनीस मांझा के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के सख्त निर्देशों के बाद नीमच पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है। कैंट थाना क्षेत्र के नयाबाजार इलाके में छापेमारी कर पुलिस ने एक दुकानदार को रंगेहाथ गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में जानलेवा चाइनीस मांझा जब्त किया है।

त्योहारों के दौरान पतंगबाजी के चलते होने वाली दुर्घटनाओं और जनहानि को रोकने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की गई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नयाबाजार में प्रतिबंधित मांझे की बिक्री की जा रही है। इसके बाद आकस्मिक जांच अभियान चलाया गया।

10 हजार मीटर चाइनीस मांझा जब्त

जांच के दौरान रंगरेज पतंग दुकान से आसिफ पिता मोहम्मद अजीज रंगरेज (35 वर्ष), निवासी तिलक मार्ग को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से करीब 10 हजार मीटर प्रतिबंधित चाइनीस मांझा बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार, यह मांझा दोपहिया वाहन चालकों, राहगीरों और पक्षियों के लिए बेहद खतरनाक साबित होता है।

हाईकोर्ट के सख्त निर्देश

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर पीठ ने हाल ही में राज्य सरकार को चाइनीस मांझे पर लगे प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि नाबालिग इस मांझे का उपयोग करते पाए जाते हैं, तो उनके अभिभावकों को भी जिम्मेदार ठहराया जाएगा।

पुलिस का जागरूकता अभियान

कार्रवाई के बाद शहर के पतंग बाजारों में हड़कंप मच गया है। कई दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दी हैं। नीमच पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे प्रतिबंधित मांझा न खरीदें, न बेचें और न उपयोग करें। किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।