ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर ₹88 लाख की ठगी, मुथियालपेट पुलिस ने दो महिलाओं को किया गिरफ्तार
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Online-Trading-Fraud-Alert
ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर ₹88 लाख की धोखाधड़ी.
फरार पत्नी और मां गिरफ्तार, पहले मुख्य आरोपी पकड़ा गया.
शुरुआती मुनाफा दिखाकर भरोसा जीतने की साजिश.
Muthialpet / सूत्रों के मुताबिक, मुथियालपेट पुलिस ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर ₹88 लाख की ठगी करने के मामले में फरार चल रही दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, यह मामला भरोसे, लालच और सुनियोजित साजिश का है, जिसमें पीड़ित को पहले मुनाफा दिखाकर बड़े निवेश के लिए फंसाया गया।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित रोहित किम (37), विरुगंबक्कम का निवासी है और एक निजी बैंक में म्यूचुअल फंड सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत है। फरवरी 2023 में उसकी मुलाकात राजशेखर नामक व्यक्ति से हुई, जिसने उसे ऑनलाइन ट्रेडिंग के जरिए भारी मुनाफा कमाने का लालच दिया। शुरुआत में रोहित किम ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया, लेकिन राजशेखर ने अपनी पत्नी पवित्रा और मां इंदिरा के साथ मिलकर लगातार उससे संपर्क बनाए रखा और भरोसा दिलाया कि निवेश पूरी तरह सुरक्षित है।
आरोप है कि राजशेखर, उसकी पत्नी पवित्रा और मां इंदिरा ने खुद को एक सफल ट्रेडिंग नेटवर्क से जुड़ा बताया और कहा कि वे निवेशकों को निश्चित और सुरक्षित रिटर्न दिलाते हैं। उनकी बातों में आकर रोहित किम ने फरवरी 2023 में ₹4 लाख उनके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए। कुछ ही दिनों बाद आरोपियों ने उसे ₹5.07 लाख वापस किए और इसे ट्रेडिंग से हुआ मुनाफा बताया। इस शुरुआती “लाभ” ने रोहित का भरोसा और मजबूत कर दिया।
इसके बाद आरोपियों ने दावा किया कि कंपनी को अब बड़े स्तर पर मुनाफा हो रहा है और यदि वह ज्यादा रकम निवेश करता है, तो उसे कई गुना रिटर्न मिलेगा। इस झांसे में आकर रोहित किम ने जून 2023 में अलग-अलग किस्तों में कुल ₹88 लाख राजशेखर को सौंप दिए। लेकिन इसके बाद न तो कोई मुनाफा मिला और न ही मूल राशि वापस की गई।
कुछ समय बाद आरोपियों ने रोहित से संपर्क तोड़ लिया और फरार हो गए। खुद को ठगा महसूस करने पर रोहित किम ने मुथियालपेट पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जांच के बाद पुलिस ने अप्रैल 2025 में राजशेखर, निवासी मन्नाडी, को गिरफ्तार कर लिया था।
अब इस मामले में फरार चल रही उसकी पत्नी पवित्रा (28), जाफरखानपेट निवासी, और मां इंदिरा (51), मन्नाडी निवासी, को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि तीनों ने मिलकर यह ठगी की और ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर कई लोगों को निशाना बनाने की योजना बनाई थी।
पुलिस फिलहाल यह भी जांच कर रही है कि आरोपियों ने इस तरह की ठगी और किन-किन लोगों से की है। अधिकारियों ने आम लोगों से अपील की है कि वे ऑनलाइन निवेश के नाम पर मिलने वाले लुभावने ऑफर्स से सावधान रहें और किसी भी योजना में पैसा लगाने से पहले पूरी जांच-पड़ताल जरूर करें।