भिंड में पिता ने बेटी को प्रेम प्रसंग पर गोली मार हत्या की

Wed 14-Jan-2026,02:08 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

भिंड में पिता ने बेटी को प्रेम प्रसंग पर गोली मार हत्या की Bhind-Father-Kills-Daughter-Love-Affair
  • भिंड में पिता ने अपनी बेटी को प्रेम प्रसंग के चलते गोली मारकर हत्या कर दी, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया।

  • घटना खेरिया थापक गांव में हुई, मृतक की शादी हाल ही में ग्वालियर के युवक से हुई थी, जांच जारी है।

Madhya Pradesh / Bhind :

Madhya Pradesh/ मध्यप्रदेश के भिंड जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी। यह घटना मेहगांव थाना क्षेत्र के खेरिया थापक गांव की है। जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेहगांव अस्पताल भेज दिया।

मृतक निधि धानुक की शादी 11 दिसंबर को ग्वालियर के युवक देवू धानुक से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद वह पति के साथ ग्वालियर के महाराज बाड़ा गई थी। वहां शॉपिंग के दौरान पति के पानी लेने जाने पर निधि अचानक गायब हो गई। इस दौरान परिजन और ससुराल पक्ष ने उसकी तलाश शुरू की, तब पता चला कि निधि का एक प्रेम प्रसंग चल रहा था।

पुलिस जांच में सामने आया कि पिता मुन्नेश धानुक अपनी बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज था। समाज में बदनामी और पारिवारिक सम्मान को लेकर उसने मंगलवार शाम को गांव के बाहर बेटी को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी आरोपी की पत्नी ने पुलिस को दी।

पुलिस ने आरोपी पिता मुन्नेश को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मृतक बेटी के परिवार और गांव में इस घटना से शोक और हड़कंप का माहौल है।

मध्यप्रदेश पुलिस ने इस प्रकार के घरेलू और पारिवारिक अपराधों पर कड़ी नजर रखने और समय पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।