दिल्ली 2020 दंगों के आरोपी शिफा, मीरान हैदर और अन्य की जेल से रिहाई

Thu 08-Jan-2026,07:49 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

दिल्ली 2020 दंगों के आरोपी शिफा, मीरान हैदर और अन्य की जेल से रिहाई Delhi-Riots-2020
  • 2020 दंगों के आरोपी जेल से रिहा.

  • समर्थकों ने फूल मालाओं और जय-जयकार के साथ स्वागत किया.

  • जनता में नाराजगी और सवाल उठे.

Delhi / Delhi :

Delhi / 2020 के दंगों के चार आरोपियों—शिफा, मीरान हैदर, मोहम्मद सलीम खान और गुलिफ्शा फातिमा—को कोर्ट द्वारा जमानत मिलते ही जेल से रिहा कर दिया गया। जेल से बाहर आते ही उनके समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं और जय-जयकार के साथ स्वागत किया। इस दृश्य ने आम लोगों और सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, जहां कई लोग इस स्वागत को लेकर नाराजगी और सवाल उठा रहे हैं।

राजनीतिक और सामाजिक दृष्टि से यह मामला संवेदनशील माना जा रहा है। कुछ नागरिकों ने आरोपियों के स्वागत को कानून और न्याय की भावना के खिलाफ बताया है। वहीं, समर्थक इसे न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान और आरोपियों के लिए उत्साहपूर्ण समर्थन मान रहे हैं। इस घटना ने राजधानी में बहस और चिंता को जन्म दिया है, क्योंकि यह सामाजिक तनाव और अलग-अलग दृष्टिकोणों के बीच संघर्ष को उजागर करता है। पुलिस और प्रशासन ने फिलहाल सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया है ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।