PM MODI ने मालदा से 3,250 करोड़ की परियोजनाएं शुरू
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
PM-Modi-Maleda-Vande-Bharat-Sleeper-Projects
देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू, हावड़ा-गुवाहाटी यात्रा होगी तेज, आरामदायक और आधुनिक सुविधाओं से युक्त।
अमृत भारत एक्सप्रेस और हाईवे परियोजनाओं से रोजगार, पर्यटन और व्यापार को मिलेगा बड़ा प्रोत्साहन।
पश्चिम बंगाल/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदा में आयोजित भव्य कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल और उत्तर-पूर्वी राज्यों के लिए रेल व सड़क क्षेत्र की कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि मालदा से बंगाल की प्रगति को गति देने का यह अभियान न केवल राज्य बल्कि पूरे देश के विकास में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने नई रेल सेवाओं को आम लोगों की सुविधा, व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देने वाला कदम बताया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, जो हावड़ा से गुवाहाटी (कामाख्या) के बीच चलेगी। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन लंबी दूरी की यात्राओं को अधिक आरामदायक, सुरक्षित और आधुनिक बनाएगी। प्रधानमंत्री ने बताया कि इस ट्रेन से यात्रा का समय लगभग ढाई घंटे कम होगा, जिससे धार्मिक पर्यटन और क्षेत्रीय संपर्क को नई मजबूती मिलेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कभी लोग विदेशी ट्रेनों की तस्वीरें देखकर ऐसी सुविधाओं की कल्पना करते थे, लेकिन आज भारत स्वयं अत्याधुनिक ट्रेनों का निर्माण कर रहा है। उन्होंने गर्व से कहा कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पूरी तरह ‘मेड इन इंडिया’ है और यह विकसित भारत की झलक दिखाती है। उन्होंने बताया कि देशभर में 150 से अधिक वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं, जो रेलवे के आधुनिकीकरण का प्रमाण हैं।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने बंगाल को चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात दी, जो न्यू जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ेंगी। इन ट्रेनों से तीर्थयात्रियों, छात्रों, प्रवासी श्रमिकों और व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये ट्रेनें उत्तर बंगाल को दक्षिण और पश्चिम भारत से मजबूत रूप से जोड़ेंगी।
प्रधानमंत्री ने रेलवे विद्युतीकरण, लोको शेड उन्नयन, माल ढुलाई रखरखाव सुविधाओं और वंदे भारत ट्रेन मेंटेनेंस केंद्रों की नींव भी रखी। इन परियोजनाओं से न केवल लॉजिस्टिक्स और माल परिवहन मजबूत होगा, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।
सड़क क्षेत्र में प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग-31डी के धूपगुड़ी-फलाकाटा खंड के चार लेन निर्माण की नींव रखी। यह परियोजना उत्तर बंगाल में यातायात को सुगम बनाएगी और आर्थिक गतिविधियों को गति देगी।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि भारत को जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है और दूरियों को कम करना एक मिशन। उन्होंने विश्वास जताया कि ये परियोजनाएं पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत को विकास का प्रमुख इंजन बनाएंगी। कार्यक्रम में राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।