रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भावनगर (गुजरात) से तीन नई एक्सप्रेस ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

Mon 04-Aug-2025,11:38 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भावनगर (गुजरात) से तीन नई एक्सप्रेस ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी भावनगर-अयोध्या, रीवा-पुणे और जबलपुर-रायपुर एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारंभ, व्यापार, भक्ति और विकास को मिलेगा नया आयाम
  • भावनगर से तीन नई एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत

  • रेलवे में ऐतिहासिक परिवर्तन और नई परियोजनाओं की घोषणा

  • व्यापार, पर्यटन और श्रद्धा को जोड़ने वाली सेवाएं

Gujarat / Bhavnagar :

रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने आज गुजरात के भावनगर से तीन नई एक्सप्रेस ट्रेनों — भावनगर-अयोध्या एक्सप्रेस, रीवा-पुणे (हड़पसर) एक्सप्रेस, और जबलपुर-रायपुर एक्सप्रेस — को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रवाना किया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय भी वर्चुअल रूप से शामिल हुए।

भावनगर-अयोध्या साप्ताहिक ट्रेन के शुभारंभ समारोह में केंद्रीय रेल मंत्री के साथ केंद्रीय श्रम एवं रोजगार, युवा मामलों और खेल मंत्री डॉ. मनसुखभाई मांडविया और उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री श्रीमती निमूबेन बाम्भनिया भी उपस्थित रहीं।

रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने इस मौके पर कहा कि ये तीनों ट्रेनें विशेष महत्व की हैं। भावनगर-अयोध्या एक्सप्रेस आस्था और संस्कृति को जोड़ेगी और भावनगर में व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देगी। वहीं रीवा-पुणे एक्सप्रेस रीवा, सतना, मैहर और जबलपुर जैसे क्षेत्रों को पुणे जैसे प्रमुख औद्योगिक शहर से जोड़कर आदिवासी क्षेत्रों के लिए एक नई राह खोलेगी।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का रेलवे से गहरा भावनात्मक जुड़ाव है और वह इसके आधुनिकीकरण व विस्तार को हमेशा प्राथमिकता देते हैं। पिछले 11 वर्षों में रेलवे ने अभूतपूर्व प्रगति की है — 34,000 किलोमीटर नए रेल ट्रैक बिछाए गए हैं, यानी औसतन प्रतिदिन 12 किलोमीटर। यह इतिहास में पहली बार हुआ है। वर्तमान में 1,300 स्टेशनों का पुनर्विकास कार्य चल रहा है, जो विश्व का सबसे बड़ा स्टेशन आधुनिकीकरण कार्यक्रम है। विदेशों की तरह भारत में स्टेशनों को बंद किए बिना यह कार्य तेज़ी से हो रहा है।

रेल मंत्री ने यह भी घोषणा की कि पोरबंदर-राजकोट के बीच एक नई दैनिक ट्रेन सेवा जल्द ही शुरू होगी। इसके अलावा रणावाव स्टेशन पर नया कोच मेंटेनेंस सेंटर, सारडिया-वांजलिया नई रेल लाइन, पोरबंदर शहर में भद्रकाली गेट पर नया फ्लाईओवर, दो गति शक्ति कार्गो टर्मिनल और भावनगर में एक नया पोर्ट टर्मिनल भी प्रस्तावित हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि देश की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना — मुंबई से अहमदाबाद तक — तेज़ी से निर्माणाधीन है और जल्द ही यह सेवा शुरू हो जाएगी, जिससे यात्रा का समय मात्र 2 घंटे 7 मिनट रह जाएगा।

नवप्रारंभित अमृत भारत ट्रेन की भी चर्चा की गई — अब तक लगभग आठ ट्रेनें शुरू हो चुकी हैं। इनमें वंदे भारत जैसी सुविधाएं हैं लेकिन किराया काफी सस्ता है, जिससे आम नागरिकों को इसका लाभ मिल सकेगा।

केंद्रीय युवा कार्य एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत तेज़ी से बदल रहा है और रेलवे क्षेत्र का यह परिवर्तन "विकसित भारत" की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि सौराष्ट्र संतों और साधकों की भूमि है, और अब अयोध्या जाने वाली इस ट्रेन के माध्यम से इस पवित्र भूमि तक सीधी पहुंच संभव होगी। उन्होंने रेल मंत्री का आभार प्रकट किया।

राज्य मंत्री श्रीमती निमूबेन बाम्भनिया ने इस नई ट्रेन को भावनगर के लिए एक "अमूल्य उपहार" बताया। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन भावनगर की ऊर्जा को अयोध्या की भक्ति से जोड़ेगी और इससे आसपास के जिलों के नागरिकों को भी लाभ मिलेगा।

इस कार्यक्रम में विधायकगण श्री अर्जुनभाई मोधवाडिया, श्री जितुभाई वघानी, श्रीमती सोजलबेन पंड्या, श्री गौतमभाई चौहान, श्री भिखाभाई बारिया, महंत श्री शंभूनाथजी टुंडिया, श्री शिवाभाई गोहिल, मेयर श्री भारतभाई बराड़, ज़िला कलेक्टर डॉ. मनीष कुमार बंसल, आयुक्त श्री एन.के. मीणा, ज़िला विकास अधिकारी श्री हनुल चौधरी, क्षेत्रीय आयुक्त श्री धवल पंड्या, पुलिस अधीक्षक श्री हर्षद पटेल, वरिष्ठ रेलवे अधिकारी, संतगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में भावनगर के नागरिक उपस्थित रहे।