जबलपुर में धान उपार्जन: किसानों से 9 जनवरी तक स्लॉट बुकिंग की अपील

Wed 31-Dec-2025,07:35 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

जबलपुर में धान उपार्जन: किसानों से 9 जनवरी तक स्लॉट बुकिंग की अपील जबलपुर-में-धान-उपार्जन
  • जबलपुर जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए किसानों से 9 जनवरी तक स्लॉट बुक करने की अपील, समस्याओं के लिए अधिकारी तैनात।

  • स्लॉट बुकिंग से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए खाद्य विभाग के छह अधिकारी अलग-अलग तहसीलों में तैनात। 

  • समर्थन मूल्य पर धान विक्रय प्रक्रिया को सुचारु और परेशानी मुक्त बनाने के लिए विशेष प्रशासनिक व्यवस्था लागू।

Madhya Pradesh / Jabalpur :

जबलपुर/ जबलपुर जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की प्रक्रिया को सुचारु बनाने के लिए जिला प्रशासन ने किसानों से 9 जनवरी तक स्लॉट बुक करने की अपील की है। यह निर्देश राज्य शासन की धान उपार्जन नीति के तहत जारी किया गया है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसानों को अपनी उपज बेचते समय किसी भी प्रकार की तकनीकी या प्रशासनिक परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके लिए खाद्य विभाग ने विशेष व्यवस्थाएं भी की हैं।

जिला आपूर्ति नियंत्रक प्रमोद कुमार मिश्र ने बताया कि शासन द्वारा निर्धारित मानक प्रक्रिया के अनुसार किसान उपार्जन की अंतिम 10 दिनों की अवधि को छोड़कर ही स्लॉट बुक कर सकते हैं। एक बार बुक किया गया स्लॉट सात कार्य दिवस तक मान्य रहेगा। इसी को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी धान उत्पादक किसानों से अनुरोध किया गया है कि वे 9 जनवरी तक अनिवार्य रूप से अपना स्लॉट बुक कर लें, ताकि बाद में किसी प्रकार की भीड़ या असुविधा से बचा जा सके।

स्लॉट बुकिंग के दौरान क्षमता या तकनीकी समस्या आने पर किसानों की सहायता के लिए खाद्य विभाग के छह अधिकारियों को विभिन्न तहसीलों में तैनात किया गया है। आधारताल, जबलपुर, पनागर, मझौली, शहपुरा, रांझी, गोरखपुर, पाटन, कुंडम और सिहोरा तहसीलों के लिए अलग-अलग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जिनके मोबाइल नंबर सार्वजनिक किए गए हैं, ताकि किसान सीधे संपर्क कर सकें।

यदि इन अधिकारियों से समस्या का समाधान नहीं हो पाता है, तो किसान जिला आपूर्ति नियंत्रक या कंप्यूटर ऑपरेटर से भी संपर्क कर सकते हैं। प्रशासन का कहना है कि इस व्यवस्था से धान उपार्जन प्रक्रिया पारदर्शी, सुगम और समयबद्ध होगी तथा किसानों को अपनी फसल बेचने में कोई कठिनाई नहीं आएगी।