नववर्ष 2026 पर महाकाल के दरबार में उमड़ी आस्था, भस्म आरती में भारी भीड़
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Mahakaleshwar-Temple-New-Year-2026-Bhasma-Aarti
Ujjain/ बारह ज्योतिर्लिंगों में प्रमुख श्री महाकालेश्वर मंदिर, उज्जैन में नववर्ष 2026 के पहले दिन आस्था और भक्ति का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। गुरुवार तड़के 4 बजे आयोजित भस्म आरती में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए और बाबा महाकाल के दर्शन कर नववर्ष की शुरुआत की। देश-विदेश से आए भक्तों ने भगवान महाकाल से सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
नववर्ष की रात 12 बजे से ही मंदिर परिसर के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थीं। भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंदिर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा और व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चलित भस्म आरती की व्यवस्था भी की गई, जिससे अधिक से अधिक भक्त बाबा के दर्शन कर सकें।
तड़के निर्धारित समय पर मंदिर के पट खोले गए। सबसे पहले भगवान महाकाल को हरिओम जल अर्पित किया गया, इसके बाद विधि-विधान से पंचामृत अभिषेक संपन्न हुआ। अभिषेक के पश्चात भगवान का दिव्य और मनोहारी श्रृंगार किया गया तथा उन्हें भस्म अर्पित की गई। भस्म आरती के दौरान मंदिर परिसर “हर-हर महादेव” के जयघोष से गूंज उठा।
नववर्ष के इस पावन अवसर पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कई प्रमुख खिलाड़ी भी भस्म आरती में शामिल हुईं। स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, स्नेह राणा, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सहित अन्य खिलाड़ियों और उनके परिवारजनों ने बाबा महाकाल के दर्शन कर सफलता और मंगलकामना की प्रार्थना की। खिलाड़ियों की मौजूदगी से श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला।
मंदिर प्रशासन और पुलिस बल ने सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और दर्शन व्यवस्था को लेकर पूरी मुस्तैदी दिखाई। नववर्ष के पहले दिन बाबा महाकाल के दरबार में उमड़ी यह आस्था भक्तों के गहरे विश्वास और सनातन परंपरा की जीवंत तस्वीर पेश करती नजर आई।