नेपाल भद्रपुर हवाई अड्डे पर रनवे से फिसला बुद्ध एयर विमान, सभी यात्री सुरक्षित
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Nepal-Buddha-Air-Plane-Incident
बुद्ध एयर विमान रनवे से फिसला, सभी यात्री सुरक्षित।
बुद्ध एयर विमान रनवे से फिसला, सभी यात्री सुरक्षित।
विमान को मामूली नुकसान, संचालन जल्दी बहाल।
Kathmandu / काठमांडू के भद्रपुर हवाई अड्डे पर शुक्रवार रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब बुद्ध एयर का एक विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से आगे फिसल गया। यह विमान काठमांडू से करीब 50 यात्रियों को लेकर भद्रपुर पहुंचा था। रात लगभग नौ बजे लैंडिंग के समय अचानक विमान का संतुलन बिगड़ गया और वह रनवे से लगभग दो सौ मीटर आगे निकल गया।
घटना के तुरंत बाद एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं। राहत की बात यह रही कि विमान में सवार सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्ता रिंजी शेरपा ने बताया कि इस घटना में विमान को केवल मामूली नुकसान हुआ है।
फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआती तौर पर मौसम और रनवे की स्थिति की भी समीक्षा की जा रही है। एयरलाइन और विमानन अधिकारियों ने यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए मामले की विस्तृत जांच का भरोसा दिलाया है।