भारत स्टील 2026: इस्पात मंत्रालय ने मीडिया पार्टनर्स के लिए आमंत्रण जारी किया

Tue 06-Jan-2026,02:14 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

भारत स्टील 2026: इस्पात मंत्रालय ने मीडिया पार्टनर्स के लिए आमंत्रण जारी किया इस्पात-मंत्रालय-ने-मीडिया-पार्टनर्स-के-लिए-आमंत्रण-जारी-किया
  • भारत स्टील 2026 के लिए इस्पात मंत्रालय ने मीडिया पार्टनर्स को आमंत्रित किया। सम्मेलन में नीति, निवेश और वैश्विक इस्पात भविष्य पर मंथन होगा।

Delhi / New Delhi :

दिल्ली/ नई दिल्ली में अप्रैल 2026 को आयोजित होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन भारत स्टील 2026 को लेकर इस्पात मंत्रालय ने मीडिया भागीदारी के लिए औपचारिक आमंत्रण जारी किया है। यह आयोजन कब, कहां, किसके द्वारा और किस उद्देश्य से हो रहा है—इन सभी प्रश्नों के उत्तर देता है। भारत मंडपम में होने वाला यह सम्मेलन भारतीय और वैश्विक इस्पात उद्योग के नीति-निर्माताओं, निवेशकों और तकनीकी विशेषज्ञों को एक साझा मंच प्रदान करेगा।

भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय द्वारा 16 और 17 अप्रैल, 2026 को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में भारत स्टील 2026 नामक एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन सह प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। यह तीन दिवसीय आयोजन भारत के इस्पात क्षेत्र की भविष्य की दिशा, नीतिगत प्राथमिकताओं और निवेश संभावनाओं को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

इस सम्मेलन में भारत के इस्पात नीति-निर्माता, केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न मंत्रालयों के प्रतिनिधि, राज्य सरकारों के नीति-निर्धारक, देश-विदेश की प्रमुख खनन एवं इस्पात कंपनियों के सीईओ, प्रौद्योगिकी समाधान प्रदाता, वित्तीय संस्थान और अंतरराष्ट्रीय व्यापार संगठनों के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भाग लेने की उम्मीद है। आयोजन का प्रमुख उद्देश्य भारत सरकार और वैश्विक स्टील इकोसिस्टम के बीच संवाद को मजबूत करना है।

भारत स्टील 2026 के दौरान इस्पात उद्योग से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर नीतिगत विमर्श, उद्योग घोषणाएं, व्यापारिक साझेदारियां और ज्ञान साझा करने के सत्र आयोजित किए जाएंगे। इन सत्रों का फोकस स्थिरता, हरित इस्पात, तकनीकी नवाचार, मूल्य श्रृंखला सुदृढ़ीकरण और दीर्घकालिक औद्योगिक विकास पर केंद्रित रहेगा।

आयोजन के व्यापक स्तर और अंतरराष्ट्रीय सहभागिता को देखते हुए इस्पात मंत्रालय को उम्मीद है कि भारत स्टील 2026 राष्ट्रीय और वैश्विक मीडिया का विशेष ध्यान आकर्षित करेगा। इसी क्रम में मंत्रालय ने प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों को मीडिया पार्टनर के रूप में जुड़ने के लिए आमंत्रित किया है, ताकि सम्मेलन से जुड़े प्रमुख संदेश, नीतिगत पहल और उद्योग दृष्टिकोण विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से व्यापक जनसमूह तक पहुंच सकें।

इस्पात मंत्रालय डिजिटल मीडिया पार्टनर, प्रिंट मीडिया पार्टनर (अखबार और पत्रिकाएं) तथा इलेक्ट्रॉनिक और टेलीविजन मीडिया पार्टनर—इन अलग-अलग श्रेणियों में मीडिया संगठनों के साथ सहयोग स्थापित करना चाहता है। मीडिया भागीदारों की भूमिका सम्मेलन के पूर्व, दौरान और पश्चात निरंतर कवरेज सुनिश्चित करने की होगी।

प्रस्तावित मीडिया सहयोग में वेब और डिजिटल प्रचार, विशेष बैनर, सोशल मीडिया अभियानों, प्रिंट विज्ञापनों का प्रकाशन, संपादकीय कवरेज, टीवी और इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म्स पर प्रोमोशनल कंटेंट, साक्षात्कार, पैनल चर्चा और प्रमुख सत्रों का प्रसारण शामिल होगा। इससे आयोजन की दृश्यता और सहभागिता दोनों को मजबूती मिलेगी।

भारत स्टील 2026 के मीडिया पार्टनर्स को सरकार और उद्योग जगत के शीर्ष नेतृत्व तक विशेष पहुंच, एक्सक्लूसिव कंटेंट, प्रेस ब्रीफिंग, ऑन-ग्राउंड कवरेज और नेटवर्किंग के अवसर भी प्राप्त होंगे। यह साझेदारी मीडिया संस्थानों को भारत के इस्पात क्षेत्र में सरकार के नेतृत्व वाले सबसे महत्वपूर्ण मंचों में से एक के साथ निकटता से जुड़ने का अवसर प्रदान करेगी।

मीडिया पार्टनर बनने के इच्छुक मीडिया घरानों से अनुरोध है कि वे अपनी रुचि व्यक्त करते हुए अपनी संगठनात्मक प्रोफ़ाइल निम्नलिखित ईमेल पतों पर साझा करें-

● bharat-steel[at]gov[dot]in
[email protected]
[email protected]

 मीडिया संस्थान अधिक जानकारी या किसी भी प्रकार के स्पष्टीकरण के लिए निम्नलिखित से संपर्क कर सकते हैं:
श्री सिद्धार्थ प्रहलादन: +91 99117 73993
श्री सिद्धार्थ गौतम: +91 98991 34806