विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 में शिवराज सिंह चौहान का युवाओं से संवाद
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Viksit-Bharat-Young-Leaders-Dialogue-2026-Shivraj-Singh-Chouhan
विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं से सीधा संवाद कर नीति और नवाचार पर विचार साझा किए।
MY भारत प्लेटफॉर्म के माध्यम से युवाओं को शासन और राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनाने की सरकारी प्रतिबद्धता उजागर हुई।
New Delhi/ केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 के अंतर्गत केंद्रीय मंत्रियों के पैनल सत्र में देशभर से आए युवा नेताओं से सीधा संवाद किया। यह सत्र डायलॉग का एक अहम चरण रहा, जिसमें नीति निर्माण से जुड़े वरिष्ठ नेताओं और जमीनी स्तर पर काम कर रहे युवाओं के बीच विचारों का आदान–प्रदान हुआ।
इस संवाद के दौरान युवा नेताओं ने हरित और सतत विकसित भारत, स्मार्ट और टिकाऊ कृषि, ग्रामीण आजीविका सशक्तिकरण, तकनीक आधारित समाधान और परंपरा के साथ नवाचार जैसे विषयों पर प्रस्तुतियां दीं। युवाओं ने अपने राज्यों और क्षेत्रों में किए गए प्रयोगों, नवाचारों और नीतिगत सुझावों के माध्यम से यह दिखाया कि वे केवल विचारक नहीं, बल्कि समाधानकर्ता भी हैं। प्रस्तुतियों में जल संरक्षण, प्राकृतिक खेती, डिजिटल कृषि सेवाएं, महिला सशक्तिकरण और सामुदायिक भागीदारी जैसे मुद्दे प्रमुख रूप से सामने आए।
युवाओं को संबोधित करते हुए श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राष्ट्र निर्माण केवल नीतियों से नहीं, बल्कि उद्देश्यपूर्ण जीवन और सामूहिक जिम्मेदारी से होता है। उन्होंने भारतीय सभ्यता के मूल्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि जब जीवन समाज और राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित होता है, तभी उसका वास्तविक अर्थ सामने आता है। उन्होंने युवाओं से बड़े लक्ष्य तय करने, अनुशासन और समर्पण के साथ कार्य करने तथा आत्मबल को नेतृत्व का आधार बनाने का आह्वान किया।
केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि आज भारत में युवाओं को नीति और शासन की प्रक्रिया से जोड़ने के लिए सार्थक मंच उपलब्ध कराए जा रहे हैं। विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग इसी सोच का परिणाम है, जहां युवाओं की आवाज़ सीधे निर्णय प्रक्रिया तक पहुंच रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि युवाओं की ऊर्जा, नवाचार और प्रतिबद्धता भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में निर्णायक भूमिका निभाएगी।
यह डायलॉग युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा MY भारत प्लेटफॉर्म के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य युवाओं की भागीदारी को संस्थागत रूप देना और उन्हें शासन, नीति निर्माण व विकास योजनाओं में सक्रिय भागीदार बनाना है। भारत मंडपम में आयोजित यह सत्र इस बात का प्रमाण है कि सरकार युवाओं को केवल लाभार्थी नहीं, बल्कि साझेदार मानते हुए विकसित भारत के लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रही है।