उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन ने NCC गणतंत्र दिवस शिविर 2026 का उद्घाटन किया
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
NCC-Gantantra-Din-Shivir-2026-Udghatan
उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2026 का उद्घाटन कर युवाओं में देशभक्ति और अनुशासन का संदेश दिया।
शिविर में 2,406 कैडेट भाग ले रहे हैं, जिनमें 898 महिला कैडेट शामिल हैं, और प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
DELHI/ उपराष्ट्रपति श्री सी. पी. राधाकृष्णन ने 5 जनवरी, 2026 को दिल्ली कैंट स्थित डीजी एनसीसी कैंप में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) गणतंत्र दिवस शिविर (आरडीसी) 2026 का उद्घाटन किया। इस वर्ष शिविर में देश भर के 17 एनसीसी निदेशालयों से 898 महिला कैडेट सहित कुल 2,406 कैडेट भाग ले रहे हैं। शिविर का समापन 28 जनवरी, 2026 को प्रधानमंत्री रैली के साथ होगा।
शिविर में कैडेटों को सर्वश्रेष्ठ कैडेट प्रतियोगिता, लघु शस्त्र फायरिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम और गणतंत्र दिवस परेड मार्चिंग दस्ते जैसी गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिलेगा। सेना, नौसेना और वायुसेना से आए कैडेटों ने उपराष्ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद गुवाहाटी की छात्राओं ने बैंड की मनमोहक प्रस्तुति दी और उपराष्ट्रपति ने एनसीसी हॉल ऑफ फेम का दौरा भी किया।
उपराष्ट्रपति ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत का सपना अनुशासित, कुशल और मूल्यों से प्रेरित युवाओं पर निर्भर है। उन्होंने एनसीसी की 78 साल की विरासत और इसके योगदान को सराहा। ऑपरेशन सिंदूर और वायनाड बाढ़ राहत में एनसीसी जवानों के योगदान का भी उल्लेख किया।
एनसीसी कैडेटों ने नशा मुक्त अभियान, रक्तदान अभियान और हर घर तिरंगा अभियान जैसी सामाजिक पहलों में भाग लिया। उपराष्ट्रपति ने कहा कि कैडेट केवल प्रतिभागी नहीं, बल्कि नए भारत की पहचान हैं। उन्होंने कैडेटों के साहसिक अभियानों और 2025 में माउंट एवरेस्ट की सफल चढ़ाई की सराहना की।
कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति ने अन्य विशिष्ट अतिथियों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया और कैडेटों को गणतंत्र दिवस शिविर 2026 के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।