PM MODI ने मन्नथु पद्मनाभन को जयंती पर श्रद्धांजलि, समाज सेवा को बताया प्रेरणा
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
PM-Modi-Tribute-Mannathu-Padmanabhan-Birth-Anniversary
प्रधानमंत्री मोदी ने मन्नथु पद्मनाभन को समाज सेवा, समानता और सामाजिक सुधार के लिए समर्पित दूरदर्शी व्यक्तित्व बताया।
पद्मनाभन के आदर्श न्यायपूर्ण, करुणामय और सद्भावपूर्ण समाज निर्माण का मार्ग दिखाते हैं।
New Delhi/ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज समाज सुधारक मन्नथु पद्मनाभन की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि मन्नथु पद्मनाभन का संपूर्ण जीवन समाज सेवा, समानता और मानव गरिमा की स्थापना के लिए समर्पित रहा। उन्होंने पद्मनाभन को एक दूरदर्शी व्यक्तित्व बताते हुए कहा कि उनका विचार था कि किसी भी समाज की वास्तविक प्रगति सामाजिक न्याय और सुधार से जुड़ी होती है।
प्रधानमंत्री ने मन्नथु पद्मनाभन के योगदानों को याद करते हुए स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि पद्मनाभन ने समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए निरंतर कार्य किया और सामाजिक भेदभाव के खिलाफ आवाज बुलंद की। उनके प्रयासों ने समाज में सकारात्मक परिवर्तन की मजबूत नींव रखी।
श्री मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि मन्नथु पद्मनाभन के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने उनके समय में थे। उन्होंने कहा कि पद्मनाभन के आदर्श हमें एक ऐसे समाज की दिशा में प्रेरित करते हैं, जो न्यायपूर्ण, करुणामय और समरसता से भरा हो।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अलग-अलग पोस्ट के माध्यम से भी मन्नथु पद्मनाभन को याद किया। उन्होंने लिखा कि पद्मनाभन का जीवन समाज सुधार की भावना से ओत-प्रोत था और उनके कार्य आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बने रहेंगे।
प्रधानमंत्री का यह संदेश सामाजिक मूल्यों, समानता और मानवीय संवेदनाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण स्मरण माना जा रहा है।