नववर्ष पर महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब, 5 लाख भीड़ के लिए कड़ी सुरक्षा

Wed 31-Dec-2025,01:25 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

नववर्ष पर महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब, 5 लाख भीड़ के लिए कड़ी सुरक्षा
  • नववर्ष पर उज्जैन महाकाल मंदिर में प्रतिदिन 2 से 3 लाख श्रद्धालु, सुचारू दर्शन व्यवस्था से भक्तों को राहत।

  • शराब बंदी के चलते नववर्ष पार्टियों पर असर, धार्मिक आयोजनों और पूजा-पाठ में बढ़ी श्रद्धालुओं की भागीदारी।

Madhya Pradesh / Ujjain :

Ujjain/ नववर्ष के आगमन पर देशभर के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन स्थित भगवान महाकालेश्वर मंदिर में आस्था का अद्भुत दृश्य देखने को मिल रहा है। प्रतिदिन 2 से 3 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन कर रहे हैं। भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए महाकाल मंदिर समिति ने सुचारू दर्शन व्यवस्था लागू की है, जिससे श्रद्धालु व्यवस्थित रूप से दर्शन कर सकें।

नववर्ष के उत्साह के बीच उज्जैन में लागू शराब बंदी का असर भी स्पष्ट नजर आ रहा है। इस वर्ष शहर के कई होटल और क्लबों में नववर्ष पार्टियों का आयोजन नहीं किया जा रहा। इसके विपरीत, महाकाल मंदिर सहित प्रमुख धार्मिक स्थलों पर विशेष पूजा-अर्चना, सजावट और धार्मिक अनुष्ठानों की तैयारियां की गई हैं। इससे उज्जैन में आध्यात्मिक वातावरण और अधिक सशक्त हुआ है।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। एसपी प्रदीप शर्मा के अनुसार, 31 दिसंबर और 1 जनवरी को करीब 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के उज्जैन पहुंचने की संभावना है। इसी को ध्यान में रखते हुए डायवर्शन प्लान लागू किया गया है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

शहर और मंदिर परिसर की निगरानी के लिए 200 सीसीटीवी कैमरे, 5 ड्रोन, अश्वरोही दल, 1200 पुलिसकर्मी और 150 महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित और शांतिपूर्ण दर्शन का अनुभव मिल सके।