पचमढ़ी महादेव मेला 2026: प्रशासन ने ट्रैफिक, सुरक्षा और सुविधाओं की रूपरेखा तय की
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Pachmarhi-Mahadev-Mela-2026-Preparations
पचमढ़ी महादेव मेला 2026 में 5–6 लाख श्रद्धालुओं की अपेक्षा, यातायात, पार्किंग और सुरक्षा के लिए प्रशासन की विस्तृत कार्ययोजना तैयार।
बिजली, पेयजल, स्वच्छता और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए विशेष इंतजाम, मेडिकल कैंप, एंबुलेंस और आपदा प्रबंधन दल रहेंगे तैनात।
MP NEWS/ मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध हिल स्टेशन और पर्यटन स्थल पचमढ़ी में इस वर्ष महादेव मेला 6 फरवरी से 15 फरवरी 2026 तक आयोजित किया जाएगा। नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीना और पुलिस अधीक्षक साईं कृष्ण एस. थोटा ने पचमढ़ी पहुंचकर मेले की तैयारियों की गहन समीक्षा की। संजय गांधी प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित समीक्षा बैठक में जिला प्रशासन, मेला समिति, अशासकीय सदस्यों और विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन ने मेले की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि हर वर्ष मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र से 5 से 6 लाख श्रद्धालु पचमढ़ी पहुंचते हैं।
यातायात और पार्किंग व्यवस्था
इस बार भी बड़ी बसों का पचमढ़ी में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। मटकुली और पगारा में चेक पॉइंट बनाकर वाहनों का संचालन किया जाएगा। चिन्हित पार्किंग स्थलों पर पर्याप्त रोशनी, अलग प्रवेश-निकास मार्ग और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था होगी। महादेव मार्ग पर जिप्सियों के लिए तय पिकअप-ड्रॉप पॉइंट होंगे और रिजर्व वाहन भी रखे जाएंगे।
सड़क, बिजली और पेयजल
लोक निर्माण विभाग को मेला मार्ग, चौरागढ़ मंदिर की सीढ़ियों और नांदिया जंक्शन की मरम्मत के निर्देश दिए गए हैं। बिजली विभाग को ब्लाइंड स्पॉट खत्म कर निर्बाध विद्युत आपूर्ति और जनरेटर बैकअप सुनिश्चित करने को कहा गया। पीएचई विभाग पेयजल आपूर्ति, पाइपलाइन टेस्टिंग और दिन में दो बार पानी की गुणवत्ता जांच करेगा।
स्वच्छता, अग्नि सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं
साडा पचमढ़ी को साफ-सफाई, कचरा प्रबंधन और ब्लीचिंग पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। स्थायी-अस्थायी शौचालयों में जल आपूर्ति और सफाई अनिवार्य होगी। मेला क्षेत्र में फायर ब्रिगेड वाहन तैनात रहेंगे। स्वास्थ्य विभाग राउंड-द-क्लॉक मेडिकल टीम, एंबुलेंस, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और अस्थायी चिकित्सा शिविर लगाएगा। आपात स्थिति में एयर एंबुलेंस की कार्ययोजना भी तैयार रहेगी।
आपदा प्रबंधन और सुरक्षा
होमगार्ड, पुलिस, आपदा मित्र और स्वास्थ्य अमला मुस्तैद रहेगा। कंट्रोल रूम, पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम, डिस्प्ले बोर्ड और खोया-पाया केंद्र स्थापित किए जाएंगे। सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को आईडी कार्ड जारी होंगे और मॉक ड्रिल कराई जाएगी। आबकारी विभाग अवैध शराब पर सख्त कार्रवाई करेगा।
कलेक्टर सोनिया मीना ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ समयबद्ध तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए, ताकि महादेव मेला सुरक्षित, सुव्यवस्थित और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक बन सके।