14 साल के वैभव सूर्यवंशी का धमाका, साउथ अफ्रीका U-19 के खिलाफ 19 गेंदों में फिफ्टी

Tue 06-Jan-2026,12:42 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

14 साल के वैभव सूर्यवंशी का धमाका, साउथ अफ्रीका U-19 के खिलाफ 19 गेंदों में फिफ्टी Vaibhav-Suryavanshi_-India-U1-9
  • 14 साल की उम्र में 19 गेंदों में फिफ्टी.

  • 24 गेंदों में 68 रन की विस्फोटक पारी.

  • क्रिकेट जगत में वैभव सूर्यवंशी की चर्चा.

Delhi / Delhi :

Africa / क्रिकेट की दुनिया में एक नया नाम तेजी से चर्चा में आ रहा है। महज 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने सोमवार को साउथ अफ्रीका की अंडर-19 टीम के खिलाफ ऐसी पारी खेली, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। वैभव ने सिर्फ 19 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया और 24 गेंदों में 68 रनों की विस्फोटक पारी खेली।

इस छोटी-सी लेकिन दमदार पारी में उन्होंने 10 शानदार छक्के और एक चौका जड़ा। वैभव का आत्मविश्वास, टाइमिंग और निडर बल्लेबाज़ी देखकर मैदान पर मौजूद दर्शक ही नहीं, बल्कि क्रिकेट विशेषज्ञ भी हैरान रह गए। इतनी कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर की गेंदबाज़ी के सामने इस तरह का प्रदर्शन आसान नहीं होता।

वैभव सूर्यवंशी की यह पारी सिर्फ रन बनाने तक सीमित नहीं रही, बल्कि यह संकेत भी है कि भारतीय क्रिकेट को भविष्य में एक बड़ा सितारा मिलने वाला है। अगर इसी लगन और मेहनत के साथ आगे बढ़ते रहे, तो वैभव का नाम जल्द ही बड़े मंचों पर सुनाई दे सकता है।