रायपुर में IND vs NZ टी20 मैच, CSCS ने लागू किए सख्त एंट्री नियम
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
India-Vs-New-Zealand-T20-Raipur-Entry-Rules
तय समय के बाद स्टेडियम पहुंचने पर वैध टिकट होने के बावजूद दर्शकों को प्रवेश नहीं मिलेगा, सभी गेट समय पर बंद होंगे।
पिछले मैच की अव्यवस्था से सबक लेकर पुलिस और CSCS ने मिलकर मल्टी-लेयर मास्टर सिक्योरिटी प्लान तैयार किया।
Raipur/ छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राजधानी रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो रही है। 23 जनवरी 2026 को भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि इस हाई-प्रोफाइल मैच को लेकर छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (CSCS) ने इस बार बेहद सख्त सुरक्षा और एंट्री नियम लागू किए हैं।
CSCS ने स्पष्ट किया है कि इस बार स्टेडियम में जीरो टॉलरेंस पॉलिसी अपनाई जाएगी। संघ का यह फैसला दिसंबर 2025 में हुए भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच के दौरान हुई अव्यवस्था और तोड़फोड़ के बाद लिया गया है। उस मैच में देर से पहुंचे दर्शकों, गेट बंद होने और जबरन प्रवेश की घटनाओं ने स्टेडियम की सुरक्षा और प्रबंधन व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए थे।
CSCS के डायरेक्टर विजय शाह ने बताया कि IND vs NZ T20 मैच के दिन सभी एंट्री गेट तय समय पर बंद कर दिए जाएंगे। निर्धारित समय के बाद स्टेडियम पहुंचने वाले दर्शकों को, टिकट वैध होने के बावजूद, प्रवेश नहीं दिया जाएगा। संघ का कहना है कि बार-बार गेट खोलने से सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित होती है और भीड़ नियंत्रण मुश्किल हो जाता है।
पिछले वनडे मुकाबले में कई स्टैंड समय से पहले फुल हो गए थे, जिसके बाद गेट बंद करने पड़े। इससे नाराज दर्शकों ने विरोध प्रदर्शन किया और कुछ जगहों पर गेट तोड़कर जबरन घुसने की घटनाएं भी सामने आईं। इसके अलावा यह आरोप भी लगे थे कि कुछ निजी सुरक्षा गार्डों ने बिना टिकट लोगों को प्रवेश दे दिया, जिससे वैध टिकटधारकों को सीट नहीं मिल सकी।
इस बार ऐसी किसी भी गड़बड़ी से बचने के लिए CSCS ने हर एंट्री गेट पर अपने अधिकृत सदस्यों की तैनाती करने का फैसला किया है। ये सदस्य प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स की निगरानी करेंगे और केवल वैध टिकटधारकों को ही प्रवेश सुनिश्चित करेंगे।
भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा को लेकर CSCS ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर एक विस्तृत मास्टर सिक्योरिटी प्लान तैयार किया है। इसमें मल्टी-लेयर सिक्योरिटी, नया रूट चार्ट, कंट्रोल्ड एंट्री-एग्जिट सिस्टम और स्टेडियम के भीतर-बाहर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती शामिल है। संघ का दावा है कि इस बार दर्शकों को सुरक्षित और सुव्यवस्थित क्रिकेट अनुभव मिलेगा।