टी20 वर्ल्ड कप 2026: बाबर आजम की वापसी, सलमान आगा कप्तान, पाकिस्तान ने घोषित की 15 सदस्यीय टीम

Sun 25-Jan-2026,03:04 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

टी20 वर्ल्ड कप 2026: बाबर आजम की वापसी, सलमान आगा कप्तान, पाकिस्तान ने घोषित की 15 सदस्यीय टीम T20 World Cup 2026: Pakistan Squad
  • बाबर आजम की टी20 वर्ल्ड कप टीम में वापसी.

  • सलमान अली आगा बने पाकिस्तान टीम के कप्तान.

  • 6 युवा खिलाड़ी पहली बार वर्ल्ड कप खेलेंगे.

Punjab / Umerkot :

Pakistan / 2026 टी20 वर्ल्ड कप को लेकर जहां एक ओर बहिष्कार की खबरों ने माहौल को गर्माया हुआ है, वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इन तमाम अटकलों के बीच टूर्नामेंट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। इस घोषणा के साथ ही यह साफ हो गया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड विश्व कप को लेकर पूरी तरह गंभीर है और मैदान पर अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराने के इरादे से उतर रहा है।

सबसे बड़ा और चौंकाने वाला फैसला पूर्व कप्तान बाबर आजम की टीम में वापसी को लेकर रहा है। पिछले कुछ समय से बाबर टी20 टीम से बाहर चल रहे थे और उनके भविष्य को लेकर सवाल उठ रहे थे। लेकिन PCB ने वर्ल्ड कप जैसे बड़े मंच पर उनके अनुभव और क्लास को प्राथमिकता देते हुए उन्हें टीम में शामिल किया है। बाबर की वापसी से न सिर्फ बल्लेबाजी क्रम को मजबूती मिलेगी, बल्कि ड्रेसिंग रूम में भी अनुभव का संतुलन बना रहेगा।

टीम की कमान इस बार सलमान अली आगा के हाथों में सौंपी गई है। उनकी अगुवाई में पाकिस्तान टीम 7 फरवरी को अपना पहला मुकाबला खेलेगी। 2026 का टी20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा, लेकिन सुरक्षा और राजनीतिक कारणों के चलते पाकिस्तान अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगा। यह फैसला पहले से तय रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।

हालांकि टीम चयन में एक बड़ा नाम गायब रहना भी चर्चा का विषय बना हुआ है। पाकिस्तान के सबसे तेज गेंदबाजों में शुमार हारिस रऊफ को इस बार वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं दी गई है। रऊफ की 145 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार और डेथ ओवरों में उनकी उपयोगिता किसी से छिपी नहीं है। ऐसे में उनका बाहर होना फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों दोनों के लिए हैरानी भरा फैसला है। बावजूद इसके, पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी अब भी बेहद मजबूत नजर आ रही है। शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और फहीम अशरफ जैसे गेंदबाज किसी भी बल्लेबाजी लाइनअप को परेशानी में डालने का माद्दा रखते हैं।

इस टीम की एक और खास बात इसका युवा चेहरा है। PCB ने इस बार भविष्य को ध्यान में रखते हुए कई नए खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है। टीम में कुल 6 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेलने जा रहे हैं। इनमें फहीम अशरफ, ख्वाजा मोहम्मद नाफे, मोहम्मद सलमान मिर्जा, उस्मान तारिक और साहिबजादा फरहान शामिल हैं। इन युवाओं के लिए यह टूर्नामेंट खुद को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साबित करने का बड़ा मौका होगा।

पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम में अनुभव और युवाओं का अच्छा संतुलन देखने को मिल रहा है। टीम इस प्रकार है—
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, ख्वाजा नाफे (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सैम अयूब, शाहीन अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान और उस्मान तारिक।

कुल मिलाकर, पाकिस्तान की यह टीम अनुभव, युवा जोश और मजबूत गेंदबाजी के दम पर टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खुद को एक मजबूत दावेदार के रूप में पेश करने की कोशिश करेगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि मैदान पर यह टीम उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है।