वैभव सूर्यवंशी का शतक, भारत U19 ने साउथ अफ्रीका को किया बेबस

Wed 07-Jan-2026,04:21 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

वैभव सूर्यवंशी का शतक, भारत U19 ने साउथ अफ्रीका को किया बेबस India-u19-Vs-South-Africa-u19-Vaibhav-Suryavanshi-Century
  • वैभव सूर्यवंशी के तूफानी शतक ने भारत अंडर-19 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ निर्णायक मुकाबले में मजबूत स्थिति दिलाई।

  • भारत U19 टीम की नजर सीरीज में क्लीन स्वीप पर, साउथ अफ्रीका के लिए सम्मान बचाने की चुनौती।

Delhi / New Delhi :

Delhi/ भारत और साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीमों के बीच खेली जा रही तीन मैचों की यूथ वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बुधवार, 7 जनवरी को बेनोनी में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारतीय कप्तान वैभव सूर्यवंशी ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से इस निर्णय को पूरी तरह गलत साबित कर दिया।

भारतीय कप्तान वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर अपने आक्रामक अंदाज से दर्शकों को रोमांचित कर दिया। उन्होंने महज 63 गेंदों में 8 छक्के और 6 चौकों की मदद से शानदार शतक जड़ा। जैसे ही उन्होंने अपने 100 रन पूरे किए, वैभव ने फिल्म पुष्पा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के सिग्नेचर स्टाइल में जश्न मनाया। यह अंदाज देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और युवा क्रिकेट प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बन गया।

वैभव सूर्यवंशी ने पावरप्ले के दौरान ही साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों पर दबाव बना दिया। उन्होंने केवल 24 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जिसमें 4 छक्के और 5 चौके शामिल थे। उनकी बल्लेबाजी में आक्रामकता के साथ-साथ तकनीकी मजबूती और शॉट चयन में परिपक्वता साफ नजर आई। तेज गेंदबाजों के खिलाफ उन्होंने बेहतरीन टाइमिंग और संयम का प्रदर्शन किया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय अंडर-19 टीम को ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। वैभव सूर्यवंशी और आरोन जॉर्ज ने बिना किसी जल्दबाजी के पारी को आगे बढ़ाया और मजबूत साझेदारी निभाई। खबर लिखे जाने तक दोनों बल्लेबाज क्रीज पर टिके हुए थे और भारत बड़े स्कोर की ओर बढ़ता नजर आ रहा था।

भारतीय टीम पहले ही इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। ऐसे में तीसरा मुकाबला जीतकर भारत का लक्ष्य साउथ अफ्रीका की धरती पर क्लीन स्वीप करना है। वहीं, साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीम के लिए यह मुकाबला घरेलू हालात में सम्मान बचाने का आखिरी अवसर है।