नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में प्रांजु सोमानी का इतिहास
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Pranju-Somani-National-Shooting-Championship-Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ की शूटर प्रांजु सोमानी ने 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में चार पदक जीतकर राज्य के खेल इतिहास में नया कीर्तिमान बनाया।
Topgun Shooting Academy में प्रशिक्षण ले रहीं प्रांजु की सफलता से छत्तीसगढ़ में शूटिंग खेल को नई पहचान और प्रेरणा मिली।
Raipur/ छत्तीसगढ़ के खेल इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया है। भोपाल में आयोजित 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की उभरती निशानेबाज़ प्रांजु श्री सोमानी ने असाधारण प्रदर्शन करते हुए कुल चार पदक अपने नाम किए। यह पहली बार है जब किसी छत्तीसगढ़ी खिलाड़ी ने नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में एक ही संस्करण में चार मेडल जीतकर इतिहास रचा है।
प्रांजु सोमानी ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धाओं में शानदार निरंतरता और मानसिक मजबूती का परिचय दिया। उन्होंने सिविलियन सीनियर कैटेगरी में 632.5 अंकों का स्कोर हासिल कर न केवल गोल्ड मेडल जीता, बल्कि एक नया नेशनल रिकॉर्ड भी स्थापित किया। इसके साथ ही जूनियर कैटेगरी में गोल्ड, सब-युथ कैटेगरी में सिल्वर और सीनियर कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अपनी बहुमुखी प्रतिभा साबित की।
इस उपलब्धि के साथ प्रांजु छत्तीसगढ़ की पहली महिला शूटर बन गई हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर शूटिंग में पदक जीता है। खास बात यह है कि लगभग 25 वर्षों बाद राज्य को नेशनल शूटिंग में यह गौरव प्राप्त हुआ है। उनके प्रदर्शन ने यह साफ कर दिया है कि छत्तीसगढ़ अब केवल पारंपरिक खेलों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि शूटिंग जैसे तकनीकी खेलों में भी अपनी मजबूत पहचान बना रहा है।
प्रांजु सोमानी रायपुर स्थित सुभाष स्टेडियम की Topgun Shooting Academy में प्रशिक्षण लेती हैं। उन्होंने अपनी इस ऐतिहासिक सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, कोच गोपाल दुबे और अकादमी के सहयोगी वातावरण को दिया। कड़ी मेहनत, अनुशासित अभ्यास और मानसिक संतुलन उनकी सफलता की सबसे बड़ी कुंजी रही।
प्रांजु की यह उपलब्धि न केवल छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है, बल्कि राज्य की युवा पीढ़ी को शूटिंग जैसे खेलों में करियर बनाने के लिए प्रेरित करेगी। उनकी जीत ने यह साबित कर दिया है कि सही मार्गदर्शन और समर्पण से राष्ट्रीय ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सफलता हासिल की जा सकती है।