ईरान ने बंद किया एयरस्पेस, एडवाइजरी जारी

Thu 15-Jan-2026,04:32 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

ईरान ने बंद किया एयरस्पेस, एडवाइजरी जारी Iran-Airspace-Closed-Indigo-Flight-Delhi
  • ईरान द्वारा एयरस्पेस बंद करने से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर असर, इंडिगो की दिल्ली फ्लाइट समय रहते सुरक्षित निकल गई।

  • ईरान में 28 दिसंबर से जारी हिंसा के चलते कई एयरलाइंस ने ईरानी हवाई क्षेत्र से दूरी बनाई।

Delhi / New Delhi :

Delhi/ पश्चिम एशिया में तेजी से बदलते हालात और बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के बीच ईरान द्वारा अपना हवाई क्षेत्र पूरी तरह बंद करने का फैसला अंतरराष्ट्रीय विमानन के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। इस घटनाक्रम का सीधा असर कई वैश्विक उड़ानों पर पड़ा है। इसी बीच जॉर्जिया के त्बिलिसी से दिल्ली आ रही इंडिगो की एक फ्लाइट संभावित खतरे से बाल-बाल बच गई, जिससे यात्रियों और एयरलाइंस में हड़कंप मच गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E1808 बुधवार रात जॉर्जिया के त्बिलिसी से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। यह फ्लाइट गुरुवार तड़के करीब 2:35 बजे ईरान के हवाई क्षेत्र से होकर गुजरी। कुछ ही समय बाद ईरान ने अचानक अपना एयरस्पेस पूरी तरह बंद करने की घोषणा कर दी। राहत की बात यह रही कि इंडिगो की यह उड़ान पहले ही ईरानी हवाई क्षेत्र को पार कर चुकी थी और सुबह 7:03 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतर गई। यदि यह फैसला कुछ मिनट पहले लिया जाता, तो स्थिति बेहद गंभीर हो सकती थी।

ईरान के फैसले से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर असर
ईरान द्वारा एयरस्पेस बंद किए जाने से यूरोप, एशिया और भारत को जोड़ने वाली कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के रूट प्रभावित हुए हैं। कई एयरलाइंस को अपने विमानों के मार्ग बदलने पड़े हैं, जिससे उड़ानों की अवधि बढ़ गई है और ईंधन लागत में भी इजाफा हुआ है। कुछ मामलों में उड़ानों को रद्द या स्थगित करने का फैसला भी लिया गया है।

इंडिगो ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
इस घटनाक्रम के बाद इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। एयरलाइन ने कहा है कि ईरान द्वारा हवाई क्षेत्र बंद किए जाने के कारण कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन पर असर पड़ सकता है। इंडिगो ने यह भी स्पष्ट किया कि इस तरह की परिस्थितियां एयरलाइन के नियंत्रण से बाहर होती हैं और यात्रियों को होने वाली किसी भी असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी फ्लाइट स्टेटस नियमित रूप से जांचते रहें।

एयर इंडिया ने भी दी यात्रियों को सलाह
राष्ट्रीय एयरलाइन एयर इंडिया ने भी इस मामले को लेकर आधिकारिक बयान जारी किया है। एयर इंडिया के अनुसार, ईरान में बिगड़ते सुरक्षा हालात के चलते वहां का हवाई क्षेत्र बंद किया गया है। यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए, ईरानी क्षेत्र से गुजरने वाली उड़ानों को वैकल्पिक मार्गों से संचालित किया जा रहा है। इससे उड़ानों में देरी संभव है। एयर इंडिया ने यह भी संकेत दिया कि कुछ उड़ानें, जिनका मार्ग बदलना संभव नहीं है, उन्हें रद्द किया जा सकता है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे एयरपोर्ट पहुंचने से पहले एयर इंडिया की वेबसाइट या कस्टमर केयर से उड़ान की स्थिति जरूर जांच लें।

28 दिसंबर से ईरान में हिंसक हालात
गौरतलब है कि 28 दिसंबर से ईरान में बड़े पैमाने पर हिंसक विरोध प्रदर्शन जारी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक 3000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। हालात की गंभीरता को देखते हुए कई देशों और वैश्विक एयरलाइंस ने एहतियातन ईरान के ऊपर से उड़ानों का संचालन अस्थायी रूप से रोक दिया है। इससे अंतरराष्ट्रीय हवाई यातायात पर व्यापक असर पड़ा है।

विशेषज्ञों का मानना है कि जब तक क्षेत्रीय हालात सामान्य नहीं होते, तब तक यात्रियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी। एयरलाइंस लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और सुरक्षा के आधार पर अपने फैसले ले रही हैं।