जॉर्डन में पीएम मोदी-शाह अब्दुल्ला द्वितीय वार्ता, 5 बिलियन डॉलर व्यापार लक्ष्य तय

Tue 16-Dec-2025,11:45 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

जॉर्डन में पीएम मोदी-शाह अब्दुल्ला द्वितीय वार्ता, 5 बिलियन डॉलर व्यापार लक्ष्य तय
  • पीएम मोदी और शाह अब्दुल्ला द्वितीय की वार्ता में 75 वर्ष पुराने भारत–जॉर्डन संबंधों को नई रणनीतिक दिशा और सहयोग का विस्तार मिला।

  • आतंकवाद के खिलाफ साझा रुख, रक्षा, ऊर्जा, डिजिटल भुगतान और निवेश सहयोग वार्ता के प्रमुख स्तंभ रहे।

  • दोनों देशों ने अगले पांच वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार 5 बिलियन डॉलर तक बढ़ाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय किया।

Delhi / West :

दिल्ली/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कल जॉर्डन की राजधानी अम्मान में महामहिम शाह अब्दुल्ला द्वितीय से अल हुसैनिया पैलेस में मुलाकात की। पैलेस पहुंचने पर शाह अब्दुल्ला द्वितीय ने प्रधानमंत्री की गर्मजोशी से अगवानी की और उनका औपचारिक स्वागत किया। दोनों नेताओं के बीच सीमित स्तर तथा शिष्टमंडल स्तर पर व्यापक बातचीत हुई।

बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने अपनी पूर्व मुलाकातों को आत्मीयता से स्मरण किया और भारत–जॉर्डन के ऐतिहासिक व मैत्रीपूर्ण संबंधों को रेखांकित किया। यह यात्रा ऐसे महत्वपूर्ण समय पर हो रही है, जब दोनों देश अपने कूटनीतिक संबंधों की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने का उत्सव मना रहे हैं। प्रधानमंत्री ने द्विपक्षीय संबंधों को सुदृढ़ बनाने के प्रति शाह अब्दुल्ला द्वितीय की प्रतिबद्धता की सराहना की।

महामहिम ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के संघर्ष का पुरज़ोर समर्थन किया और आतंकवाद के सभी रूपों व तरीकों की कड़ी निंदा की। प्रधानमंत्री ने आतंकवाद, उग्रवाद और कट्टरपंथ से निपटने में शाह अब्दुल्ला द्वितीय के नेतृत्व तथा वैश्विक प्रयासों में उनके योगदान की प्रशंसा की।

दोनों नेताओं ने व्यापार एवं निवेश, रक्षा और सुरक्षा, नवीकरणीय ऊर्जा, उर्वरक व कृषि, सूचना प्रौद्योगिकी और डिजिटल प्रौद्योगिकी, महत्वपूर्ण खनिज, अवसंरचना, स्वास्थ्य एवं फार्मा, शिक्षा व क्षमता निर्माण, पर्यटन, विरासत तथा संस्कृति और जन-जन के संपर्क जैसे क्षेत्रों में सहयोग को और गहरा करने पर चर्चा की। भारत के जॉर्डन का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार होने का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने अगले पांच वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार को 5 बिलियन डॉलर तक बढ़ाने का लक्ष्य प्रस्तावित किया। उन्होंने जॉर्डन के डिजिटल भुगतान तंत्र और भारत के यूपीआई के बीच सहयोग का भी आह्वान किया।

क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श के साथ दोनों नेताओं ने शांति और स्थिरता बहाल करने की आवश्यकता दोहराई। इस अवसर पर संस्कृति, नवीकरणीय ऊर्जा, जल प्रबंधन, डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना तथा पेट्रा-एलोरा ट्विनिंग सहित कई समझौता ज्ञापनों को अंतिम रूप दिया गया। वार्ता के बाद शाह अब्दुल्ला द्वितीय ने प्रधानमंत्री के सम्मान में रात्रिभोज दिया और भारत आने का निमंत्रण स्वीकार किया।