अंधेरी फायरिंग केस में KRK गिरफ्तार

Sat 24-Jan-2026,04:08 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

अंधेरी फायरिंग केस में KRK गिरफ्तार KRK-Arrested-Adheri-Firing-Case
  • फोरेंसिक जांच में गोलियां केआरके के बंगले से चलने के संकेत मिले, सीसीटीवी फुटेज से सुराग नहीं मिला।

  • आरोपी ने लाइसेंसी हथियार से फायरिंग की बात कबूली, पुलिस हादसा या लापरवाही होने की जांच कर रही है।

Maharashtra / Mumbai :

Mumbai/ मुंबई पुलिस ने अंधेरी (पश्चिम) इलाके में हुई फायरिंग की घटना के सिलसिले में अभिनेता कमाल आर. खान उर्फ केआरके को गिरफ्तार किया है। यह घटना 18 जनवरी को ओशिवारा थाना क्षेत्र स्थित नालंदा सोसायटी में सामने आई थी, जब एक रिहायशी इमारत में गोली लगने के निशान पाए गए थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची थी।

पुलिस के अनुसार, इस मामले में केआरके के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है।

जांच में सामने आया कि लेखक-निर्देशक नीरज कुमार मिश्रा और मॉडल प्रतीक बैद के फ्लैट के पास से दो गोलियां बरामद हुई थीं। एक गोली दूसरी मंजिल और दूसरी चौथी मंजिल के पास मिली, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि फायरिंग किसी ऊंचे स्थान से की गई थी। घटना के बाद सोसायटी में रहने वाले लोगों में भय का माहौल बन गया था।

शुरुआती जांच में पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, लेकिन कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा। इसके बाद फॉरेंसिक जांच कराई गई, जिसमें यह संकेत मिले कि गोलियां पास स्थित एक बंगले से चलाई गई थीं। जांच आगे बढ़ने पर वह बंगला अभिनेता केआरके का बताया गया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान केआरके ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने लाइसेंसी हथियार से दो राउंड फायर किए थे। उनका दावा है कि वे हथियार की सफाई कर रहे थे और परीक्षण के उद्देश्य से फायर किया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने अपने घर के सामने मौजूद मैंग्रोव क्षेत्र की ओर निशाना लगाया था, जिसे उन्होंने सुरक्षित समझा।

हालांकि पुलिस इस दावे की गहनता से जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि तेज हवा के कारण गोलियों की दिशा बदल गई और वे रिहायशी इमारत से जा टकराईं। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह महज हादसा था या गंभीर लापरवाही का मामला।

अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर रिहायशी इलाकों में हथियारों के इस्तेमाल को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।