बी प्राक को जान से मारने की धमकी

Sat 17-Jan-2026,06:34 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

बी प्राक को जान से मारने की धमकी B-Praak-Death-Threat-Extortion-Case
  • धमकी सीधे बी प्राक को नहीं, बल्कि उनके करीबी पंजाबी सिंगर दिलनूर को वॉयस मैसेज के जरिए दी गई।

  • मोहाली पुलिस ने FIR दर्ज कर कॉल डिटेल और वॉयस मैसेज की तकनीकी जांच शुरू की।

Maharashtra / Mumbai :

Mumbai/ पंजाबी और बॉलीवुड संगीत जगत से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मशहूर गायक और संगीतकार बी प्राक को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला उजागर हुआ है। आरोप है कि यह धमकी कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े एक व्यक्ति ने दी है, जिसमें 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है। धमकी सीधे बी प्राक को नहीं, बल्कि उनके करीबी गायक दोस्त को दी गई, जिससे संगीत इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है।

करीबी गायक को मिली धमकी, बी प्राक निशाने पर
जानकारी के मुताबिक धमकी भरा कॉल और वॉयस मैसेज पंजाबी सिंगर दिलनूर को भेजा गया, जो बी प्राक के करीबी माने जाते हैं। दिलनूर ने इस पूरे मामले की शिकायत मोहाली पुलिस से की है। धमकी देने वाले ने साफ कहा कि रकम न मिलने पर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

संदिग्ध कॉल के बाद आया धमकी भरा वॉयस मैसेज
शिकायत के अनुसार 5 जनवरी को दिलनूर को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया, जिसे वह रिसीव नहीं कर सके। इसके अगले दिन एक विदेशी नंबर से कॉल आई, जिसे संदिग्ध मानकर काट दिया गया। इसके बाद एक वॉयस मैसेज भेजा गया, जिसमें आरोपी ने खुद को अर्जु बिश्नोई बताया।

“एक हफ्ते में पैसे नहीं दिए तो जान से मार देंगे”
वॉयस मैसेज में आरोपी ने 10 करोड़ रुपये की मांग करते हुए कहा कि अगर एक सप्ताह के भीतर रकम नहीं दी गई, तो बी प्राक या उनसे जुड़े किसी भी व्यक्ति को नुकसान पहुंचाया जाएगा। मैसेज में यह भी धमकी दी गई कि चाहे बी प्राक कहीं भी चले जाएं, उन्हें ढूंढ लिया जाएगा।

पुलिस जांच में जुटी, तकनीकी साक्ष्यों की पड़ताल
धमकी मिलने के बाद मोहाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स, वॉयस मैसेज और नंबर की तकनीकी जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि धमकी देने वाला वास्तव में गैंग से जुड़ा है या सिर्फ नाम का इस्तेमाल कर रहा है।

कौन हैं बी प्राक?
बी प्राक का असली नाम प्रतीक बच्चन है। वे 7 फरवरी 1986 को चंडीगढ़ में जन्मे। ‘मन भरया’ गीत से उन्हें बड़ी पहचान मिली। इसके बाद ‘तेरी मिट्टी’, ‘फिलहाल’, ‘पछताओगे’, ‘रांझा’ जैसे सुपरहिट गानों ने उन्हें देश के शीर्ष गायकों में शामिल कर दिया।