3 दिन में रिश्वतखोरी का पर्दाफाश: नए दरोगा की गिरफ्तारी

Sat 24-Jan-2026,10:38 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

3 दिन में रिश्वतखोरी का पर्दाफाश: नए दरोगा की गिरफ्तारी Jharkhand Crime
  • पोस्टिंग के 3 दिन में ही दरोगा रिश्वत लेते गिरफ्तार.

  • एंटी करप्शन टीम ने 30 हजार रुपये के साथ पकड़ा.

Jharkhand / Ranchi :

Ranchi / सच में, यह मामला सुनकर हैरानी भी होती है और दुख भी। झारखंड के नए-नवेले दरोगा शैलेश कुमार ने 19 जनवरी 2026 को नौकरी जॉइन की थी। वर्दी पहनते वक्त शायद परिवार की आंखों में गर्व और उम्मीदें रही होंगी, लेकिन मन के किसी कोने में गलत रास्ते का ख्याल भी पल रहा होगा। ऊपर-ऊपर से दिखने वाली शान—थार या ब्लैक स्कॉर्पियो—ने जिम्मेदारी की समझ को ढक दिया। महज 96 घंटे के भीतर 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़े जाना यह दिखाता है कि लालच कितनी तेजी से इंसान को गिरा देता है।

सपथ लेते समय कानून की रक्षा का वादा किया जाता है, न कि उसे बेचने का। तीन दिन भी ईमानदारी निभाई नहीं जा सकी, और पूरा करियर दांव पर लग गया। यह घटना सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि सिस्टम में फैली उस सोच की चेतावनी है, जहां पद को सेवा नहीं, कमाई का जरिया माना जाने लगा है।