झांसी की पहली महिला ऑटो ड्राइवर की मौत, हादसा या लूट के बाद हत्या?
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Jhansi-News_-Anita-Chaudhary
झांसी की पहली महिला ऑटो ड्राइवर अनीता चौधरी की मौत.
गहने और मोबाइल गायब, लूट के बाद हत्या की आशंका.
पुलिस हादसे की आशंका मानकर जांच में जुटी.
Jhansi / यह तस्वीर अनीता चौधरी की है, जो उत्तर प्रदेश के झांसी की पहली महिला ऑटो ड्राइवर थीं। बीती रात उनकी मौत ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। अनीता रोज़ की तरह रात में ऑटो लेकर निकली थीं, लेकिन कुछ समय बाद सूचना मिली कि उनका ऑटो एक जगह पलटा हुआ पड़ा है। जब परिजन मौके पर पहुंचे तो वहां का दृश्य दिल दहला देने वाला था। अनीता की लहूलुहान लाश जमीन पर पड़ी थी और उनके सिर पर गहरी चोट के निशान थे।
लूट या हादसा? परिवार के मन में सवाल
परिजनों के मुताबिक अनीता के मंगलसूत्र, कान-नाक के गहने, पायल और मोबाइल फोन मौके से गायब थे। इसी वजह से परिवार को आशंका है कि पहले अनीता के साथ लूटपाट की गई और फिर बेरहमी से उनकी हत्या कर शव को फेंक दिया गया। ऑटो को भी जानबूझकर पलटाया गया होने का शक जताया जा रहा है। हालांकि पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले को सड़क हादसा मानकर जांच कर रही है, लेकिन परिवार पुलिस की थ्योरी से संतुष्ट नहीं है।
संघर्ष, सम्मान और अधूरी कहानी
अनीता चौधरी किसी आम महिला का नाम नहीं थीं। पति के काम न करने की वजह से परिवार की पूरी जिम्मेदारी उन्हीं पर थी। मजबूरी में उन्होंने ऑटो चलाना शुरू किया और समाज की तमाम चुनौतियों का सामना किया। उनके इस साहस और आत्मनिर्भरता के लिए झांसी के डीआईजी जोगेंद्र सिंह ने उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया था। अनीता अपने ऑटो से परिवार का गुजारा करती थीं, लेकिन आज वही संघर्षशील महिला असुरक्षा की शिकार हो गई। उनकी मौत कई सवाल छोड़ गई है, जिनके जवाब अब जांच से ही सामने आ पाएंगे।