राजधानी में पुलिस कमिश्नरी 23 जनवरी से लागू

Mon 19-Jan-2026,01:35 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

राजधानी में पुलिस कमिश्नरी 23 जनवरी से लागू Raipur-Police-Commissionerate-Setup-2026
  • नवा रायपुर और आसपास के थाना क्षेत्रों को शामिल कर राजधानी में पुलिस कमिश्नरी 23 जनवरी से लागू होने की संभावना है।

  • ग्रामीण क्षेत्र आरंग, धरसींवा और तिल्दा-नेवरा के लिए नया रायपुर ग्रामीण थाना और अलग एसपी की योजना प्रस्तावित है।

Chhattisgarh / Raipur :

Raipur/ राजधानी में 23 जनवरी से पुलिस कमिश्नरी प्रणाली लागू होने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार नवा रायपुर को शामिल करने का मुख्य कारण संवेदनशील प्रतिष्ठानों का वहां होना है, जिसमें विधानसभा, मंत्रियों के बंगले और मंत्रालय शामिल हैं। इससे कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने में मदद मिलेगी।

पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बाद प्रस्तावित सेटअप के तहत पुलिस आयुक्त के पद पर एडीजी या आईजी रैंक के अधिकारी की नियुक्ति हो सकती है। इसके अलावा दो डीसीपी और छह एसीपी पद सृजित किए जा सकते हैं। थानों में दो-दो एसएचओ की पोस्टिंग की संभावना है, जिसमें राज्य पुलिस सेवा और टीआई रैंक के अधिकारी शामिल होंगे।

नवा रायपुर से सटे माना और अभनपुर थाना क्षेत्रों को भी कमिश्नरी में शामिल करने पर मंथन चल रहा है। माना थाना में एयरपोर्ट स्थित है, जबकि अभनपुर थाना क्षेत्र नवा रायपुर से जुड़ा हुआ है। इसके अलावा राखी थाना पहले से ही नवा रायपुर की कानून-व्यवस्था संभाल रहा है।

ग्रामीण क्षेत्रों जैसे आरंग, धरसींवा और तिल्दा-नेवरा को जोड़कर नया रायपुर ग्रामीण थाना क्षेत्र घोषित करने की तैयारी है। इसके लिए अलग से ग्रामीण एसपी की नियुक्ति प्रस्तावित है।

सूत्रों के अनुसार पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बाद राजधानी के शहरी और ग्रामीण थाना क्षेत्रों की भौगोलिक सीमाओं में बदलाव होगा। इसके साथ ही नए थाने खोलने की योजना बनाई जा रही है, जिसे आगामी बजट सत्र में मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

इस पूरी व्यवस्था से राजधानी में पुलिस संचालन आधुनिक और उत्तरदायी बनेगा, जिससे अपराध नियंत्रण, त्वरित प्रतिक्रिया और नागरिक सुरक्षा बेहतर होगी।