युवाओं की ऊर्जा ही विकसित भारत की ताकत: 12 जनवरी को युवाओं को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

Sun 11-Jan-2026,12:16 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

युवाओं की ऊर्जा ही विकसित भारत की ताकत: 12 जनवरी को युवाओं को संबोधित करेंगे पीएम मोदी 12-जनवरी-को-युवाओं-को-संबोधित-करेंगे-पीएम-मोदी
  • प्रधानमंत्री मोदी 12 जनवरी को विकसित भारत युवा नेता संवाद में युवाओं को संबोधित करेंगे, युवाओं की ऊर्जा और नेतृत्व को राष्ट्र निर्माण की ताकत बताया।

Delhi / New Delhi :

दिल्ली/ भारत के भविष्य को आकार देने में युवाओं की भूमिका को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जनवरी को ‘विकसित भारत युवा नेता संवाद’ में देशभर के युवा नेताओं को संबोधित करेंगे। यह संवाद नई दिल्ली में आयोजित होगा, जिसमें विभिन्न राज्यों से चुने गए युवा प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं के विचार, नवाचार और नेतृत्व क्षमता को राष्ट्रीय विकास से जोड़ना है, ताकि भारत को सशक्त और आत्मनिर्भर राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ाया जा सके।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की युवा पीढ़ी की ऊर्जा, प्रतिबद्धता और राष्ट्र निर्माण में उनकी निर्णायक भूमिका की खुलकर सराहना की है। उन्होंने कहा कि आज का युवा केवल सपने देखने वाला नहीं, बल्कि उन्हें साकार करने वाला नेतृत्व भी है। विकसित भारत युवा नेता संवाद इसी सोच को मजबूती देने का एक मंच है, जहाँ युवा अपने विचार, अनुभव और समाधान साझा करेंगे।

प्रधानमंत्री ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश की युवा शक्ति अद्भुत जोश और बेमिसाल जज़्बे से भरी हुई है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत के युवाओं में बदलाव लाने की क्षमता है और यही शक्ति भारत को एक मजबूत और समृद्ध राष्ट्र बनाएगी।

यह संवाद युवाओं को नीति निर्माण, प्रशासनिक सोच और राष्ट्र के दीर्घकालिक विज़न से जोड़ने का प्रयास है। कार्यक्रम में शिक्षा, स्टार्टअप, तकनीक, सामाजिक नवाचार और सुशासन जैसे विषयों पर विचार-विमर्श होगा। इससे न केवल युवाओं की भागीदारी बढ़ेगी, बल्कि नेतृत्व क्षमता को भी नई दिशा मिलेगी। ‘विकसित भारत युवा नेता संवाद’ भारत की युवा शक्ति को विश्वास और जिम्मेदारी देने की दिशा में एक अहम कदम है, जो देश के भविष्य को मजबूत आधार प्रदान करेगा।