मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड का कहर, 2 डिग्री पहुंचा पारा
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Madhya-Pradesh-Cold-Wave-Fog-Alert-Temperature-Drop
मध्यप्रदेश में कड़ाके की सर्दी के चलते तापमान 2 डिग्री तक पहुंचा, कई जिलों में घना कोहरा और शीतलहर का असर।
भोपाल सहित चार जिलों में कोल्ड वेव अलर्ट जारी, विजिबिलिटी बेहद कम होने से जनजीवन और यातायात प्रभावित।
ठंड के कारण इंदौर, ग्वालियर समेत कई जिलों में स्कूल बंद, भोपाल में टूटा पिछले 10 साल का तापमान रिकॉर्ड।
Bhopal/ मध्यप्रदेश में भीषण सर्दी और घने कोहरे का प्रकोप लगातार जारी है। प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान खतरनाक रूप से गिरकर 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। ठंडी हवाओं और घने कोहरे ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। हालात ऐसे हैं कि कई जिलों में दृश्यता लगभग शून्य हो गई है।
तेज ठंड के चलते इंदौर, रायसेन, ग्वालियर और नर्मदापुरम में आज भी स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है। वहीं ग्वालियर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में सुबह के समय विजिबिलिटी न के बराबर दर्ज की गई, जिससे सड़क और रेल यातायात पर भी असर पड़ा है।
कोल्ड वेव और कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार भोपाल, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर मालवा, राजगढ़, शाजापुर, विदिशा, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, सीहोर, सागर, कटनी, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, शहडोल और मैहर में कोहरे का व्यापक असर देखा जा रहा है।
भोपाल, सीहोर, राजगढ़ और शाजापुर में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया गया है।
तापमान ने तोड़े रिकॉर्ड
भोपाल और राजगढ़ में तीव्र शीतलहर का असर साफ नजर आया। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार राजगढ़ में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि शहडोल के कल्याणपुर में 2.8 डिग्री, शाजापुर में 3.7 डिग्री और मंदसौर में 3.8 डिग्री रहा।
भोपाल में तापमान 3.8 डिग्री पहुंच गया, जो पिछले 10 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ने वाला माना जा रहा है। इंदौर में 8.6, ग्वालियर में 7.3, उज्जैन और जबलपुर में 7.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने लोगों को अत्यधिक ठंड और कोहरे को देखते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है।