फिट इंडिया संडेज ऑन साइकिल: डॉ. मांडविया ने फिटनेस को नेतृत्व से जोड़ा

Sun 11-Jan-2026,06:24 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

फिट इंडिया संडेज ऑन साइकिल: डॉ. मांडविया ने फिटनेस को नेतृत्व से जोड़ा फिट-इंडिया-संडेज-ऑन-साइकिल
  • फिट इंडिया संडेज ऑन साइकिल के 56वें संस्करण में डॉ. मनसुख मांडविया ने स्वस्थ शरीर को सशक्त नेतृत्व की आधारशिला बताया।

  • विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 के 500 युवा प्रतिनिधियों ने दिल्ली में आयोजित साइकिल रैली में सक्रिय भागीदारी की।

  • यह फिटनेस अभियान देशभर में 15,000 स्थानों पर एक साथ आयोजित होकर जन आंदोलन का रूप ले चुका है।

Delhi / New Delhi :

दिल्ली/ नई दिल्ली में आयोजित फिट इंडिया संडेज ऑन साइकिल (SOC) के 56वें संस्करण में केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि “स्वस्थ शरीर ही सशक्त नेतृत्व की असली नींव है।” यह कार्यक्रम रविवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित हुआ, जिसमें विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 के 500 युवा प्रतिनिधियों सहित देशभर से हजारों फिटनेस प्रेमियों ने भाग लिया। यह पहल देश को फिट और सक्रिय बनाने के उद्देश्य से चलाई जा रही है।

फिट इंडिया का प्रमुख जन-फिटनेस अभियान संडेज ऑन साइकिल (SOC) रविवार को नई दिल्ली में जोश और उत्साह के साथ आयोजित किया गया। सुबह 7 बजे, करीब 6 डिग्री सेल्सियस की कड़ाके की ठंड के बावजूद 1000 से अधिक प्रतिभागियों ने साइकिल रैली में भाग लिया। इस रैली का नेतृत्व स्वयं केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने किया।

इस विशेष संस्करण में विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 के तहत देशभर से आए 500 युवा प्रतिनिधि विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। यह डायलॉग सार्वजनिक जीवन और नेतृत्व में रुचि रखने वाले युवाओं को पहचानने और प्रोत्साहित करने का राष्ट्रीय मंच है।

डॉ. मांडविया के साथ इस रैली में टेनिस के दिग्गज लिएंडर पेस, बैडमिंटन गुरु पुलेला गोपीचंद और उभरती अंतरराष्ट्रीय पहलवान शिवानी पवार भी शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि साइकिल चलाना केवल व्यायाम नहीं, बल्कि जीवन और नेतृत्व का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि साइक्लिंग हमें गति, धैर्य और संतुलन का महत्व सिखाती है, जो नेतृत्व के लिए अनिवार्य गुण हैं।

इस संस्करण का आयोजन देशभर में 15,000 स्थानों पर एक साथ किया गया, जिससे यह अभियान एक राष्ट्रव्यापी जन आंदोलन के रूप में उभरा। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी एक भव्य आयोजन हुआ, जहां राज्य के खेल मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने अभिनेत्री पायल रोहतगी और ओलंपियन जूडोका गरिमा चौधरी सहित कई खिलाड़ियों के साथ साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई।

कार्यक्रम की सराहना करते हुए पुलेला गोपीचंद ने कहा कि जब कोई मंत्री स्वयं फिटनेस आंदोलन का नेतृत्व करता है, तो यह समाज के लिए प्रेरणादायक उदाहरण बनता है। उन्होंने यह भी कहा कि आज की डिजिटल दुनिया में लोग प्रकृति और बाहरी गतिविधियों से दूर हो रहे हैं, ऐसे में यह पहल बेहद जरूरी है।

वहीं, लिएंडर पेस ने सामुदायिक फिटनेस के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि फिटनेस केवल व्यक्तिगत लक्ष्य नहीं है, बल्कि यह समुदाय के सहयोग से ही संभव है। उनके अनुसार, ऐसे कार्यक्रम शारीरिक मजबूती के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य को भी सुदृढ़ करते हैं।

दिल्ली कार्यक्रम के दौरान माहौल को और जीवंत बनाने के लिए जुम्बा सेशन, योगासन, मल्लखंब और रस्सी कूद जैसे प्रदर्शन भी हुए, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। फिट इंडिया एंबेसडर टिम्सी बेक्टर और दिव्या आहूजा ने सर्दियों में फिट रहने के व्यावहारिक सुझाव साझा किए, खासकर बुजुर्गों के लिए घर पर आसान व्यायाम पर जोर दिया।

भोपाल में अभिनेत्री पायल रोहतगी ने कहा कि इस तरह के आयोजन फिटनेस के प्रति जरूरी जागरूकता पैदा कर रहे हैं और भविष्य में देश को अधिक खिलाड़ी और ओलंपियन देने में सहायक होंगे। कार्यक्रम में कई युवा और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी उपस्थित रहे, जिनकी मौजूदगी ने आयोजन को प्रेरणादायक बना दिया। यह संस्करण यह स्पष्ट संदेश देता है कि शारीरिक फिटनेस, राष्ट्र निर्माण और नेतृत्व एक-दूसरे से गहराई से जुड़े हुए हैं।